WWE ने Bash in Berlin के लिए बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान

WWE ने बड़ी चैंपियनशिप मैच को Bash in Berlin 2024 का हिस्सा बनाया (Photos: WWE.com)
WWE ने किया बड़ा ऐलान (Photos: WWE.com)

WWE Womens Tag Team Championship match announced: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) बेहद शानदार होने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए WWE विमेंस टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया है। इससे शो का रोमांच में भी इजाफा हो गया है। एल्बा फायर और आईला डौन को अपना टाइटल बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल की टीम के खिलाफ डिफेंड करना है।

Ad

एल्बा फायर और आईला डौन ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप Clash at the Castle Scotland 2024 में पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर से जीती थी। इस मैच में उनके साथ शेना बैज़लर और जोई स्टार्क थीं। इसके बाद से उन्होंने अलग-अलग मौकों पर इसे डिफेंड भी किया है।

WWE ने SmackDown से पहले जनरल मैनेजर निक एल्डिस का एक वीडियो साझा किया जिसमें वह द अनहोली यूनियन vs जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर वाले इस मैच को ऑफिशियल करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Ad

द अनहोली यूनियन 30 जुलाई को हुए NXT Great American Bash 2024 में अपने टाइटल डिफेंड करते हुए जकारा जैक्सन और लैश लैजेंड को हराने में सफल रही थीं। 2 अगस्त 2024 को हुए SmackDown में वह जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए मैच को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए जीत गई थीं।

एल्बा फायर और आईला डौन ने अपने टाइटल डिफेंड करने का सिलसिला हालिया Raw एपिसोड में भी जारी रखा। यहां उन्होंने शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क तथा डैमेज कंट्रोल की कायरी सेन और इयो स्काई के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इस मैच में भी अंत में उन्होंने जीत दर्ज की थी।

WWE SmackDown में हुए विमेंस टैग टीम चैंपियंस की हार

SmackDown के हालिया एपिसोड में द अनहोली यूनियन और ब्लेयर डेवनपोर्ट का मुकाबला जेड कार्गिल, बियांका ब्लेयर और नेओमी के साथ था। यह एक जबरदस्त सिक्स विमेंस टैग टीम मुकाबला था, जिसके अंत में नेओमी ने डेवनपोर्ट को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ Bash in Berlin से पहले विमेंस टैग टीम चैंपियंस को हार का सामना करना पड़ा।

इस जीत के साथ ही बियांका ब्लेयर और कार्गिल को मोमेंटम मिल गया है और निश्चित तौर पर उनकी कोशिश अनहोली यूनियन को हराते हुए एक बार फिर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम करने की होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications