WWE ने SummerSlam में होने वाले बैटल रॉयल के लिए 2 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस समेत 7 Supertsars के नामों का किया ऐलान

summerslam slim jim battle royal participants
SmackDown में स्लिम जिम बैटल रॉयल के लिए नए सुपरस्टार्स के नाम सामने आए

SummerSlam: WWE SummerSlam 2023 के लिए हाल ही में स्लिम जिम बैटल रॉयल का ऐलान किया गया था, जिसके पहले 2 प्रतिभागियों के नाम एलए नाइट (LA Knight) और शेमस (Sheamus) रहे। अब स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में इस बैटल रॉयल के लिए कई सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान किया गया है।

Ad

आपको याद दिला दें कि SmackDown में एलए नाइट vs शेमस मैच हुआ, जिसमें नाइट विजयी रहे। इस मैच के शुरू होने से पहले नाइट एक बैकस्टेज सैगमेंट में दिखाई दिए, जहां ग्राफिक्स में कई सुपरस्टार्स का नाम दिखाया गया, जो बैटल रॉयल का हिस्सा बनने वाले हैं।

Ad

इनमें द मिज़ और एजे स्टाइल्स के रूप में 2 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस और कैरियन क्रॉस, ग्रेसन वॉलर, शिंस्के नाकामुरा, सैंटोस इस्कोबार, मैट रिडल शामिल रहे। ये सुपरस्टार्स नाइट vs शेमस मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रहे। इनके अलावा Raw में चैड गेबल, ओटिस और टॉमैसो चैम्पा के भी इस मैच में शामिल होने की घोषणा की गई थी। नाइट ने बताया कि इस बैटल रॉयल में 25 सुपरस्टार्स भाग ले रहे होंगे, जिसका मतलब ये है कि अन्य रेसलर्स के नाम इवेंट के दौरान ही सामने आ पाएंगे।

LA Knight ने WWE मैनेजमेंट टीम के सामने रखी थी अनोखी शर्त

एलए नाइट को WWE मेन रोस्टर पर आए कुछ ही समय हुआ है, लेकिन वो फैंस के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। Busted Open Radio पॉडकास्ट को दिए एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उस समय उनका आत्मविश्वास बहुत बढ़ा हुआ था।

उन्होंने कहा:

"मैं जब 2021 में WWE में आया, तब मैंने कहा, 'अगर आपको पहले 3 महीने में अहसास हो कि मुझे फैंस से अच्छा रिएक्शन नहीं मिल रहा है तो मुझे बाहर भेज दीजिएगा।' मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था और मैं अपने वचन पर खरा उतरना चाहता था। मैं नहीं जानता था कि ये कैसे होगा, लेकिन मैं प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रहा हूं और NXT में भी काफी मदद मिल रही थी। हालांकि ये समय मेरे लिए संघर्षपूर्ण रहा है, लेकिन मैं अपने वचन पर खरा उतरा हूं। अब सब चीज़ें काम कर रही हैं और स्थिति काफी बेहतर है।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications