WWE ने अब ऐलान कर दिया है कि सर्वाइवर सीरीज में दोनों ब्रांड का बेटल रॉयल मैच होने वाला है। WWE के इस मैच में मिड कार्ड और अपर मिड कार्ड के सुपरस्टार्स WWE रॉ और स्मैकडाउन के इसमें हिस्सा लेंगे। जिस ब्रांड का भी सुपरस्टार जीतेगा उसके नाम बेटल रॉयल हो जाएगी। अभी WWE ने मैच का ऐलान किया है लेकिन इसमें किन किन सुपरस्टार्स को मौका दिया जाएगा ये साफ नहीं किया है।रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार खुद को बेस्ट साबित करने के लिए सर्वाइवर सीरीज में बेटल रॉयल का हिस्सा होने वाले हैं। ये मैच किक ऑफ में होने वाला है इसलिए WWE नेटवर्क के साथ आप सभी लोग बने रहे। यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, ट्विच, टिक टॉक पर आप लोग इसको देख सकते हैं।BREAKING NEWS: Dual-Brand #BattleRoyal set for #SurvivorSeries Kickoff this Sunday. #WWERaw #SmackDownhttps://t.co/HM9QqsM7o9— WWE (@WWE) November 20, 2020WWE सर्वाइवर सीरीज के मैच कार्ड को देखा जाए तो अभी छह मैच बुक हो चुके हैं। जबकि इसका मेन इवेंट में चैंपियन Vs चैंपियन में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच होने वाला है। इसके अलावा एलिमिनेशन मैच में दोनों ब्रांड एक दूसरे खिलाफ लड़ने भिड़ना वाला है।ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series: पीपीवी के इतिहास के बारे में दिलचस्प बातें जिसके बारे में फैंस को जानना चाहिएWWE सर्वाइवर सीरीज पीपीवी 22 नवंबर (भारत में 23 नवंबर) को होने वाली है। सर्वाइवर सीरीज का किक ऑफ शो 3:30 बजे सुबह शुरू होने वाला है। भारतीय फैंस इसका मेन शो सुबह 5:30 बजे से देख सकते हैं। सर्वाइवर सीरीज का लाइव टेलीकास्ट Sony Ten नेटवर्क पर आएगाWWE Survivor Series का मैच कार्ड1- रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच2- साशा बैंक्स (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) vs असुका (रॉ विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच3- सैमी जेन (आईसी चैंपियन) vs बॉबी लैश्ले (यूएस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच4- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन) vs द न्यू डे (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच5- जे उसो, केविन ओवेंस, किंग कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस (SmackDown मेंस टीम) vs एजे स्टाइल्स, कीथ ली, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन (Raw मेंस टीम) - 5 ऑन 5 मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच6- बियांका ब्लेयर, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, नटालिया और बेली (SmackDown विमेंस टीम) vs नाया जैक्स, शायना बैजलर, लाना, लेसी इवांस और पेटन रॉयस (Raw विमेंस टीम) - 5 ऑन 5 विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच7- दोनों ब्रांड की बेटल रॉयल (किक ऑफ शो)इस साल की सर्वाइवर सीरीज काफी खास होने वाली है क्योंकि इसमें अंडरटेकर के 30 साल का जश्न बनाया जाएगा। WWE अंडरटेकर को फेयरवेल देने का मन बना चुका है।