WWE: WWE में इन दिनों द इम्पीरियम (The Imperium) और द अल्फा अकादमी (The Alpha Academy) की दुश्मनी बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। वहीं चैड गेबल (Chad Gable) को मिल रहे पुश के कारण भी फैंस बहुत आनंदमयी नज़र आ रहे हैं। अब कंपनी ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि अगले हफ्ते गेबल, मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को चैलेंज करेंगे।आपको याद दिला दें कि गेबल ने पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में हुए फैटल-4-वे मैच में मैट रिडल, रिकोशे और टॉमैसो चैम्पा को हराकर द रिंग जनरल के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल किया था। अब इस चैंपियनशिप मैच को अगले हफ्ते रेड ब्रांड के लिए ऑफिशियल कर दिया गया है।गुंथर ने सबसे लंबे समय तक WWE आईसी चैंपियन बने रहने के मामले में पेड्रो मोरालेस को हाल ही में पीछे छोड़ा है और अब वो द हॉन्की टॉन्क मैन के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने से कुछ ही हफ्ते दूर रह गए हैं। मगर इससे पहले उन्हें पूर्व ओलंपिक एथलीट के रूप में चैड गेबल की चुनौती से पार पाना होगा।WWE Raw में इस हफ्ते Chad Gable और Gunther ने अपनी-अपनी विरोधी टीम के मेंबर को किया चितRaw में इस हफ्ते मौजूदा आईसी चैंपियन ही नहीं बल्कि अगले हफ्ते उनके चैलेंजर बनने वाले चैड गेबल भी एक्शन में नज़र आए। गुंथर ने एक सैगमेंट में गेबल पर तंज कसा, लेकिन इसी बीच द अल्फा अकादमी के मेंबर ने द रिंग जनरल के साथी जियोवानी विंची का बुरा हाल करने का दावा किया। View this post on Instagram Instagram Postगेबल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विंची पर बड़ी जीत दर्ज की, जिससे गुंथर अपने साथी के प्रति बहुत गुस्से में दिखाई दिए। इसी गुस्से के कारण उन्होंने चैड गेबल के साथी ओटिस को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। ओटिस और मौजूदा आईसी चैंपियन के बीच ताकत की लड़ाई इस मैच में रोमांच भर रही थी।इस मैच का अंत तब हुआ जब गुंथर ने पावरबॉम्ब लगाने के बाद ओटिस को पिन किया। वहीं मुकाबले के अंत के बाद गेबल ने द रिंग जनरल को रिंग में जर्मन सुपलेक्स लगाकर सबको चौंका दिया था। वहीं अपने मैच के बाद भी गुंथर का अपने साथियों पर गुस्सा दिखाना द इम्पीरियम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि गेबल इस मौके का फायदा उठाकर नए आईसी चैंपियन बन पाते हैं या फिर गुंथर का ऐतिहासिक टाइटल रन अभी जारी रहने वाला है।