WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 को इस समय WWE अच्छे से बिल्ड कर रहा हैं। अगले हफ्ते WWE रॉ(Raw) का एपिसोड काफी शानदार होने वाला है। WWE ने इसके लिए कुछ बड़े ऐलान कर दिए है। WWE सुपरस्टार रिडल(Riddle) और शेमस(Sheamus) के बीच नॉन टाइटल मैच होगा। दोनों के बीच इस हफ्ते फ्यूड शुरू हो जाएगी। यह भी पढ़ें: दिग्गज सुपरस्टार्स को लगी चोट के कारण WWE ने WrestleMania में होने वाले धमाकेदार मैच में किया बड़ा बदलाव.@SuperKingofBros looks to settle the score with @WWESheamus! 👊🛴 https://t.co/9pzTAXz9eQ— WWE (@WWE) March 27, 2021WWE Raw में आएगा फैंस को मजाWWE WrestleMania 37 में रिडल और शेमस के बीच मैच होने की पूरी उम्मीद है। Raw में इस हफ्ते नॉन टाइटल मैच के बाद इस मैच का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है। Raw में इस हफ्ते असुका और रिया रिप्ली के बीच भी रिंग में बवाल देखने को मिलेगा। WrestleMania 37 में इऩ दोनों के बीच मैच होने वाला है और इससे पहले अगले हफ्ते Raw में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग भी देखने को मिलेगी। यह भी पढ़ें: WWE ने WrestleMania 37 के लिए टिकटों की बिक्री का किया ऐलान, 20 हज़ार से ज्यादा फैंस हो सकते हैं ऐतिहासिक इवेंट का हिस्सा.@WWEAsuka and @RheaRipley_WWE sign on the dotted line for #WrestleMania! https://t.co/qYeoxgIQX9— WWE (@WWE) March 27, 2021रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड के अब एपिसोड काफी शानदार होने वाले हैं क्योंकि WWE यहां अब मैचों को बिल्ड करेगा। WrestleMania 37 अब काफी नजदीक आ गया है और इससे पहले Raw के दो एपिसोड देखने को मिलेंगे। दोनों में काफी धमाका होने वाला है और फैंस को काफी मजा आएगा। रिया रिप्ली ने इस हफ्ते मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया था और सीधे असुका को चैलेंज किया था। यह भी पढ़ें: WrestleMania के लिए WWE ने 4 बड़े मैचों को किया फाइनल, जल्द हो सकता है ऐलानबहुत समय बाद असुका को एक खतरनाक प्रतिद्वंदी रिया रिप्ली के रूप में मिला है। फैंस को इनके बीच की राइवलरी पसंद आने वाली है हालांकि ये बिल्डअप थोड़ा पहने होना चाहिए थे। रिया रिप्ली ने NXT में काफी शानदार काम किया है और फैंस भी उन्हें बड़े शो में देखना चाहते हैं। वहीं शेमस और रिडल के बीच भी स्टोरीलाइन इस हफ्ते से ही शुरू हुई है। रिपोर्ट में कहा गया था कि शेमस के खिलाफ होने वाले टाइटल मैच में रिडल इस बार हार जाएंगे। या फिर इनके मैच में अगले हफ्ते कीथ ली वापसी हो सकता है। कीथ ली बहुत टाइम से रिंग से बाहर है और उनकी वापसी अब हो सकती है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।