WWE Raw के लिए धमाकेदार सैगमेंट का हुआ ऐलान, दिग्गज द्वारा मौजूदा चैंपियन पर हमले का कारण आएगा सामने?

Ujjaval
WWE Raw में दिग्गज का सैगमेंट देखने को मिलेगा
WWE Raw में दिग्गज का सैगमेंट देखने को मिलेगा

Shinsuke Nakamura: WWE Raw के एपिसोड के लिए एक बड़ा ऐलान देखने को मिल गया है। दरअसल, शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) का एक सैगमेंट बुक किया गया है। वो यहां पर पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर अचानक हमला करने का कारण बताने वाले हैं।

Ad
Ad

Raw के आखिरी एपिसोड में मेन इवेंट मैच के बाद सैथ रॉलिंस पर शिंस्के नाकामुरा ने किंसाशा मूव लगा दिया। नाकामुरा का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को धोखा देना चौंकाने वाली चीज़ रही थी। यह देखकर रिंग में मौजूद सैमी ज़ेन और कोडी रोड्स भी शॉक रह गए थे। अब WWE ने ऐलान किया है कि शिंस्के नाकामुरा Raw के अगले एपिसोड में एक सैगमेंट में नज़र आएंगे। वो यहां सैथ रॉलिंस पर हमला करने का कारण बताएंगे।

आप नीचे WWE द्वारा सैगमेंट के लिए किए गए ऐलान की पोस्ट देख सकते हैं:

WWE द्वारा डाली गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट
WWE द्वारा डाली गई पोस्ट का स्क्रीनशॉट

सैथ रॉलिंस भी इस सैगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं। वो आकर नाकामुरा को कंफ्रंट कर सकते हैं। दोनों एक-दूसरे से बहस कर सकते हैं और यहां से उनके मैच का ऐलान देखने को मिल सकता है। Payback 2023 कंपनी का अगला शो है और इसमें दोनों ही रेसलर्स को आमने-सामने देखना सही मायने में रोचक रहेगा।

Ad

WWE Raw के Seth Rollins की पत्नी का होगा धमाकेदार मैच

WWE ने Raw के लिए शिंस्के नाकामुरा का सैगमेंट ही नहीं बल्कि एक शानदार मैच भी तय किया है। दरअसल, सैथ रॉलिंस की पत्नी बैकी लिंच इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगी। उनका सामना ट्रिश स्ट्रेटस से देखने को मिलेगा। दोनों ही रेसलर्स के बीच होने वाले मैच में ज़ोई स्टार्क रिंगसाइड से बैन रहेंगी। यह सही मायने में अच्छी चीज़ है।

Night of Champions 2023 में बैकी लिंच को ज़ोई स्टार्क के कारण ट्रिश स्ट्रेटस के खिलाफ हार मिली थी। दो हफ्ते पहले Raw में बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच मैच हुआ था लेकिन इसका अंत सिर्फ 8 सेकेंड्स में हो गया था। ज़ोई स्टार्क ने आकर बैकी लिंच पर हमला कर दिया था। इसी कारण DQ से लिंच की जीत हुई। अब बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच उनकी स्टोरीलाइन का तीसरा और आखिरी मैच देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications