WWE ने Backlash 2023 के लिए किया धमाकेदार मैच का ऐलान, Roman Reigns के भाई आखिरकार खतरनाक दुश्मनी को करेंगे खत्म?

the bloodline match announced wwe backlash 2023
Backlash 2023 के लिए धमाकेदार मैच का ऐलान हुआ

WWE: WWE Backlash 2023 का बिल्ड-अप शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है और अब हालिया रॉ (Raw) एपिसोड में कंपनी ने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए धमाकेदार मैच का ऐलान कर दिया है। Raw में इस हफ्ते की शुरुआत द ब्लडलाइन (The Bloodline) के सैगमेंट से हुई और इसी दौरान 2 टीमों की दुश्मनी को मैच का रूप दे दिया गया है।

Ad

आपको याद दिला दें कि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने WrestleMania 39 में द उसोज़ को हराकर उनके ऐतिहासिक अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल रन का अंत किया था। इस समय ओवेंस और ज़ेन को मैट रिडल का साथ मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर द उसोज़ के साथ सोलो सिकोआ होंगे।

Ad

सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस और मैट रिडल vs द ब्लडलाइन का ये मैच इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि ओवेंस और ज़ेन ही नहीं बल्कि रिडल भी ट्राइबल चीफ और उनके भाइयों के पुराने दुश्मन रहे हैं। चूंकि द उसोज़ पिछले साल रिडल और रैंडी ऑर्टन की टीम को हराकर ही अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने थे, इसलिए संभव है कि द ऑरिजिनल ब्रो भी ज़ेन और ओवेंस की मदद से अपना बदला पूरा करने की कोशिश करते नज़र आएंगे।

#)WWE में लगातार 2 मैचों में विरोधी टीम के मेंबर्स को हरा चुके हैं सोलो सिकोआ

Ad

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि धीरे-धीरे रोमन रेंस का द उसोज़ से भरोसा उठता जा रहा है। इसलिए रोमन ने द ब्लडलाइन की समस्याओं से निपटने की जिम्मेदारी फिलहाल सोलो सिकोआ को सौंपी हुई है। सिकोआ अभी तक उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं क्योंकि उन्होंने लगातार 2 सिंगल्स मैचों में केविन ओवेंस और मैट रिडल पर जीत दर्ज की है।

अब ज़ेन ही बेबीफेस टीम के ऐसे अकेले मेंबर हैं, जिन्हें सिकोआ ने हराया नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले हफ्तों में सिकोआ और ज़ेन भिड़ेंगे या नहीं। ये मैच चाहे हो या ना हो, लेकिन उनके पुश को देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि सिकोआ को Backlash में बहुत मजबूत दिखाया जा सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications