WWE: WWE Backlash 2023 का बिल्ड-अप शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है और अब हालिया रॉ (Raw) एपिसोड में कंपनी ने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए धमाकेदार मैच का ऐलान कर दिया है। Raw में इस हफ्ते की शुरुआत द ब्लडलाइन (The Bloodline) के सैगमेंट से हुई और इसी दौरान 2 टीमों की दुश्मनी को मैच का रूप दे दिया गया है।आपको याद दिला दें कि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने WrestleMania 39 में द उसोज़ को हराकर उनके ऐतिहासिक अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल रन का अंत किया था। इस समय ओवेंस और ज़ेन को मैट रिडल का साथ मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर द उसोज़ के साथ सोलो सिकोआ होंगे।WWE@WWEBREAKING: @WWEUsos & @WWESoloSikoa of #TheBloodline will take on @SuperKingofBros & Undisputed WWE Tag Team Champions @FightOwensFight & @SamiZayn at #WWEBacklash!82131333BREAKING: @WWEUsos & @WWESoloSikoa of #TheBloodline will take on @SuperKingofBros & Undisputed WWE Tag Team Champions @FightOwensFight & @SamiZayn at #WWEBacklash! https://t.co/8Qs96eeTf6सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस और मैट रिडल vs द ब्लडलाइन का ये मैच इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि ओवेंस और ज़ेन ही नहीं बल्कि रिडल भी ट्राइबल चीफ और उनके भाइयों के पुराने दुश्मन रहे हैं। चूंकि द उसोज़ पिछले साल रिडल और रैंडी ऑर्टन की टीम को हराकर ही अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने थे, इसलिए संभव है कि द ऑरिजिनल ब्रो भी ज़ेन और ओवेंस की मदद से अपना बदला पूरा करने की कोशिश करते नज़र आएंगे।#)WWE में लगातार 2 मैचों में विरोधी टीम के मेंबर्स को हरा चुके हैं सोलो सिकोआSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Solo Sikoa defeated Kevin Owens in the main event. Post-match, The Bloodline beat down KO, but Sami Zayn & Matt Riddle made the save!#WWE10814On #WWERaw, Solo Sikoa defeated Kevin Owens in the main event. Post-match, The Bloodline beat down KO, but Sami Zayn & Matt Riddle made the save!#WWE https://t.co/DIG5hlo512ये बात किसी से छुपी नहीं है कि धीरे-धीरे रोमन रेंस का द उसोज़ से भरोसा उठता जा रहा है। इसलिए रोमन ने द ब्लडलाइन की समस्याओं से निपटने की जिम्मेदारी फिलहाल सोलो सिकोआ को सौंपी हुई है। सिकोआ अभी तक उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं क्योंकि उन्होंने लगातार 2 सिंगल्स मैचों में केविन ओवेंस और मैट रिडल पर जीत दर्ज की है।अब ज़ेन ही बेबीफेस टीम के ऐसे अकेले मेंबर हैं, जिन्हें सिकोआ ने हराया नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले हफ्तों में सिकोआ और ज़ेन भिड़ेंगे या नहीं। ये मैच चाहे हो या ना हो, लेकिन उनके पुश को देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि सिकोआ को Backlash में बहुत मजबूत दिखाया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।