WWE Survivor Series 2024 के लिए धमाकेदार चैंपियनशिप मैचों का हुआ ऐलान, जमकर मचेगी तबाही

WWE ने Survivor Series 2024 का रोमांच बढ़ा दिया है (Photos: WWE.com)
WWE ने Survivor Series 2024 का रोमांच बढ़ा दिया है (Photos: WWE.com)

Two matches announced for Survivor Series 2024: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में कंपनी ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2024) के लिए दो धमाकेदार मुकाबलों की घोषणा कर दी है। इसके चलते एक्शन और एंटरटेनमेंट की गारंटी बढ़ गई है। यह दोनों मैच स्टोरी के चलते काफी बड़े स्तर के हो चुके हैं और फैंस इनको किसी बड़े स्टेज पर देखना चाहते थे। अब WWE ने उनकी इस उम्मीद को पूरा करते हुए दो चैंपियंस को अलग-अलग और बड़े मैच में बुक कर दिया है।

Ad

Raw के दौरान WWE ने घोषणा कर दी कि इसी ब्रांड के सुपरस्टार्स ब्रॉन ब्रेकर vs शेमस vs लुडविग काइजर ट्रिपल थ्रेट मैच Survivor Series 2024 में फैंस को देखने को मिलेगा। इसके दौरान ब्रॉन अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड कर रहे होंगे। वहीं SmackDown के तरफ से कंपनी ने यह कहकर फैंस को खुश कर दिया कि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट अपनी चैंपियनशिप को इसी प्रीमियम लाइव इवेंट में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों मैच तबाही मचा सकते हैं।

Ad

ब्रॉन ब्रेकर और शेमस पिछले हफ्ते Raw में एक मैच का हिस्सा थे जिसके दौरान लुडविग काइजर ने आकर दोनों पर हमला कर दिया था। इस हफ्ते के शो में यह तीनों आपस में लड़ बैठे थे, जिसके बाद जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने इन तीनों को Survivor Series 2024 में एक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच में बुक कर दिया था। वहीं अगर बात करें एलए नाइट की, तो वह दो हफ्ते पहले SmackDown में बेर्टो के खिलाफ अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप डिफेंड और रिटेन करने में सफल रहे थे। इसके बाद नाकामुरा ने उनपर हमला कर दिया था और यह पिछले हफ्ते भी जारी रहा। अब देखना होगा कि इस घोषणा के चलते आगे क्या होता है।

WWE ने Survivor Series 2024 के लिए अबतक और किन मुकाबलों की घोषणा कर रखी है?

Survivor Series 2024 में रोमन रेंस और उनकी ब्लडलाइन का सामना सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन से WarGames मैच में होगा। वहीं रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर, नेओमी, मिस्ट्री स्टार और इयो स्काई का WarGames मुकाबला विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन, WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स, टिफनी स्ट्रैटन, कैंडिस लेरे और राकेल रॉड्रिगेज़ से होगा। इसके साथ ही WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर अपने टाइटल को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications