WWE का पीपीवी बैकलैश (Backlash) इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। फैंस को जैसे शो की उम्मीद थी यह बिल्कुल वैसा ही शो था। शो में फैंस को कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले जिसमें से एक मुकाबला ड्रू मैकइंटायर बनाम बॉबी लैश्ले का था।ये भी पढ़ें- WWE Backlash रिजल्ट्स LIVE: 14 जून 2020इस मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को हराकर WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। इस शानदार मुकाबले को फैंस ने काफी एंजॉय किया और सोशल मीडिया पर इस मैच की जमकर तारीफ हो रही है।हालांकि मैकइंटायर द्वारा टाइटल रिटेन करने की कई बड़ी वजह भी हैं जिसे हम इस ऑर्टिकल में जानेंगे। तो आइए एक नज़र डालते हैं ड्रू मैकइंटायर के टाइटल रिटेन करने की 5 सबसे बड़ी वजह पर।5.WWE बैकलैश के बाद लाना के साथ स्टोरीलाइन आगे बढ़ाने के लिएTHAT cannot be good for the marriage.#WWEBacklash #WWEChampionship @LanaWWE @fightbobby @The305MVP pic.twitter.com/Qms5Op2wDV— WWE Universe (@WWEUniverse) June 15, 2020WWE बैकलैश 2020 में लाना की वजह से बॉबी लैश्ले को हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि लाना के एंट्री करने के बाद लैश्ले का ध्यान भटक गया और मैकइंटायर ने इसका फायदा उठाकर जीत हासिल कर ली।लाना का इस तरह से इस मुकाबले में शामिल होना इस बात का इशारा कर रहा है कि अब लैश्ले और लाना अलग होने वाले हैं और अब किसी नए NXT सुपरस्टार्स को लाकर स्टोरीलाइन आगे बढ़ा सकती है।