WWE बैकलैश (Backlash) पीपीवी अब खत्म हो चुका है और शो के मेन इवेंट में ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच ग्रेटेस्ट एवर रेसलिंग मैच देखने को मिला। यह पूरे शो का सबसे शानदार मुकाबला था। इसके अलावा भी पीपीवी में काफी कुछ देखने को मिला, लेकिन यह कहा जा सकता है कि WWE ने इस पीपीवी को जिस मकसद से पूरा किया, वो इसमें कामयाब हुए। फैंस को एक्शन पैक मुकाबले देखने को मिले।असुका vs नाया जैक्स, ड्रू मैकइंटायर vs बॉबी लैश्ले यह ऐसे मुकाबले थे, जिनके अंत ने जरूर चौंकाया। हालांकि यह मुकाबले भी काफी शानदार थे और साथ ही में वाइकिंग रेडर्स और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच हुए फनी सैगमेंट भी काफी मजेदार था।यह भी पढ़ें: WWE BackLash रिजल्ट्स- 14 जून 2020आइए नजर डालते हैं WWE बैकलैश पीपीवी के बाद किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं:(मैं ऐज को जीतते हुए देखना चाहता था, लेकिन रैंडी ऑर्टन को ही जीतना था, क्योंकि रेसलमेनिया में ऐज के खिलाफ ऑर्टन को हार मिली थी।)I wanted edge to win but obviously randy would win cause the fact the randy loss to edge at wrestlemania#WWEBacklash https://t.co/v0wfbAhFp7— Anime-inator (@AnimeDudee25) June 15, 2020(जहां श्रेय बनता है, वहां देना चाहिए। ऐज और रैंडी ऑर्टन ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच की टैगलाइन को देखते हुए उनके लिए काफी मुश्किलें थी। हालांकि उन्होंने एक बेहतरीन मैच दिया, बहुत लोगों के लिए WWE में यह साल का सबसे शानदार मैच होगा)Credit where credit is due, Edge and Randy did really fucking well there. It was a tough spot to be in given the tagline for the match. But they delivered a fantastic match which will be many people's MOTY. Especially in WWE. #WWEBacklash— Ryan (@RyanonWrasslin) June 15, 2020(क्या यह ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच था पता नहीं? लेकिन यह निश्चित ही 5 स्टार जरूर था)Was that “The greatest wrestling match ever”?? Idk..... But it was definitely a 5/5 match. #WWEBacklash #EdgevsOrton— Sahitya Naik (@Sahitya_Naik07) June 15, 2020(WWE बैकलैश में ऐज vs ऑर्टन का मैच देखकर मजा आ गया। यह मैच उम्मीदों पर खरा उतरा। जिस तरह WWE लैजेंड्स के आईकॉनिक मूव्स का इस्तेमाल इन दोनों ने किया, वो शानदार था। मैच को खत्म करने के लिए पंट किक का इस्तेमाल, इसकी उम्मीद किसने की थी?#WWEBacklash absolutely loved edge vs orton. It certainly delivered to the hype. All those iconic moves of wwe legends used by both man was just awesome. Finally the finish by punt kick who expected that??— Sagar Gohel (@SGohel25) June 15, 2020(मुझे दुख है कि ऐज हार गए। हालांकि मैं उनकी पूरी इज्जत करती हूं। वो एक लैजेंड हैं और रैंडी ऑर्टन के साथ शानदार मैच दिया। 9 साल रेसलिंग से दूर रहने के बाद भी जो स्किल्स दिखा रहे हैं वो मेरे ऑलटाइम फेवरिट हैं।I am very sad that @EdgeRatedR lost.I respect him 100%.This man is a legend and he put on a good match with randy orton.Seeing edge show his skills after being out out wrestling for 9 years cause of his neck.He is surely one of my favorite wrestlers of all time. #WWEBacklash— lilbabygirl⁷ (@nehyaqueen) June 15, 2020(रैंडी ऑर्टन और ऐज का स्कोर 1-1 हो गया है। मुझे लग रहा है, दोनों के बीच एक मैच और होगा, शायद एक्सट्रीम रूल्स या फिर WWE समरस्लैम में)Orton And Edge (1-1) #WWEBacklash Soooooo I assume they will go again at #ExtremeRules or #SummerSlam— Corbin Radul (@Corbin316Radul) June 15, 2020(WWE बैकलैश में ऐज और ऑर्टन का जबरदस्त मैच। रॉक बॉटम, पेडिग्री, RKO)#WWEBacklash #EdgevsOrton #wow amazing match! Rock bottom pedigree RKO just wow!— DADDY-TONY (@tonesterrr13) June 15, 2020(मैंने ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर का मजाक बनाया था और स्टाइल्स vs ब्रायन के मैच के यह हफ्ते का भी बेस्ट मैच नहीं होगा। हालांकि मैं फिर से गलत साबित हो गया)I made the joke the other day that the so-called “Greatest Wrestling Match Ever” wouldn’t even be the best match of the week with Styles and Bryan facing off this past Friday. Honestly, I’m wrong again. #WWEBacklash— Scotty Wrestling (@ScottyWrasslin) June 15, 2020