Backlash 2023: WWE के अगले प्रीमियम लाइव बैकलैश (Backlash) 2023 का आयोजन 6 मई (भारत में 7 मई) को होने जा रहा है। WWE इस साल Backlash के लिए अभी तक कुल 5 मैचों का ऐलान कर चुकी है। इस इवेंट में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs ओमोस (Omos) मैच भी देखने को मिलने वाला है।हालांकि, इस मैच का अचानक ही ऐलान कर दिया गया और इस चीज़ ने सभी को चौंका दिया है। अभी फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि WWE ने अचानक क्यों सैथ रॉलिंस vs ओमोस मैच को बुक किया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE को Backlash 2023 में सैथ रॉलिंस vs ओमोस मैच बुक नहीं करना चाहिए था।3- WWE Backlash 2023 में होने जा रहे सैथ रॉलिंस vs ओमोस का बिल्ड-अप नहीं किया गया था View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि WWE ने अचानक ही Backlash 2023 के लिए सैथ रॉलिंस vs ओमोस मैच का ऐलान कर दिया है। इस मैच को लेकर बिल्कुल भी बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला था और शायद ही किसी को Backlash 2023 में यह मैच होने की उम्मीद थी। देखा जाए तो WWE अक्सर काफी बिल्ड-अप के बाद ही किसी बड़े इवेंट में मैच बुक करती है।बिल्ड-अप की वजह से मैच को हाइप करने में भी काफी मदद मिलती है। चूंकि, सैथ रॉलिंस vs ओमोस मैच को लेकर किसी तरह का बिल्ड-अप देखने को नहीं मिला था इसलिए इस मैच को बुक करने का कोई मतलब नहीं बनता था। चूंकि, मैच बुक हो चुका है, यह देखना रोचक होगा कि WWE सैथ रॉलिंस और ओमोस की दुश्मनी को किस प्रकार आगे बढ़ाती है।2- अधिकतर फैंस WWE Backlash 2023 में यह मैच बुक होने से नाखुश दिखाई दे रहे हैंWrestle Features@WrestleFeaturesSeth Rollins vs. Omos has been added to #Backlash. How random 73049Seth Rollins vs. Omos has been added to #Backlash. How random 😂😂😂 https://t.co/gNwCrmdqP3WWE Backlash 2023 में सैथ रॉलिंस vs ओमोस मैच बुक होने से फैंस ना केवल हैरान रह गए बल्कि कई फैंस को यह मैच बुक होना पसंद नहीं आया है। बता दें, कई फैंस यह मैच बुक होने के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ फैंस का यह भी मानना है कि सैथ रॉलिंस Backlash में ओमोस से बेहतर प्रतिद्वंदी डिजर्व करते हैं।यह चीज़ दर्शाती है कि WWE ने इस इवेंट में सैथ रॉलिंस vs ओमोस मैच बुक करके गलती कर दी है। अब यह देखना रोचक होगा कि WWE इस मैच के लिए फैंस को उत्साहित करने के लिए कौन सा कदम उठाने वाली है। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि यह मैच फैंस को पसंद आता है या नहीं।1- WWE ओमोस को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली हार की भरपाई सैथ रॉलिंस के खिलाफ जीत के लिए बुक करके कर सकती हैSteve Fall - Ten Count@SteveFallIs this graphic real?Seth Rollins Vs OMOS?#WWE #WWEBacklash #Smackdown192Is this graphic real?Seth Rollins Vs OMOS?#WWE #WWEBacklash #Smackdown https://t.co/k12R3odNktWWE WrestleMania 39 में ब्रॉक लैसनर ने सिंगल्स मैच में ओमोस को हराया था। इस हार से ओमोस के जायंट के रूप में छवि को काफी नुकसान पहुंचा था। ऐसा लग रहा है कि WWE Backlash 2023 के जरिए ओमोस को हुए इस नुकसान की भरपाई करना चाहती है।संभव है कि WWE इस नुकसान की भरपाई करने के लिए Backlash 2023 में ओमोस द्वारा सैथ रॉलिंस को हराने के लिए बुक कर सकती है। यही कारण है कि कंपनी को Backlash में सैथ रॉलिंस vs ओमोस मैच बुक नहीं करना चाहिए था। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस काफी लंबे समय से टैलेंट्स को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। अब WWE को इस चीज़ पर ब्रेक लगाते हुए सैथ रॉलिंस को बड़ा पुश देने पर विचार करना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।