WWE बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन और ऐज का मैच मेन इवेंट में हुआ था। ये मुकाबला 44 मिनट और 45 सेकेंड्स तक चला और इसमें कई सुपरस्टार्स के मूव्स देखने को मिले। कर्ट एंगल, बतिस्ता, एडी गुरेरो, ट्रिपल और द रॉक के मूव्स का इस्तेमाल किया। ये मैच काफी जबदरस्त था और फैंस के साथ WWE के सुपरस्टार्स ने भी इसको पसंद किया।ये भी पढ़ें-WWE Backlash: 44 मिनट तक चले महा-मुकाबले में लहूलुहान हुआ दिग्गज,बड़े विवाद के साथ हुआ अंत बेहद रोमांचक मुकाबले में खून तक बहा और एक्शन पूरा देखने को मिला। अंत तक किसकी जीत होगी ये तय कर पाना काफी मुश्किल था। मैच के दौरान स्पीयर, RKO के साथ साथ WWE दिग्गज ट्रिपल एच की पैडग्री और द रॉक का रॉक बॉटम मूव तक देखने को मिला। हालांकि इस रोमांचक मैच का अंत काफी विवादित तरीक से हुआ। चाहे जो भी हो फैंस के साथ सभी ने इसको पसंद किया, इसके अलावा सुपरस्टार्स ने मुकाबले को लेकर तारीफों के पुल बांध दिए।WWE की तरफ से प्रतिक्रियाएंRockstar performance! @EdgeRatedR 🤘 https://t.co/BvT60xa8V3— Damian Priest 🏹 (@ArcherOfInfamy) June 15, 2020(ऐज की रॉकस्टार वाली परफॉर्मेंस).@RandyOrton and @EdgeRatedR absolutely killed it, and #LastRide has me all hyped up. Helluva night. @wwe #Backlash2020— Dean Muhtadi (@MojoRawleyWWE) June 15, 2020(रैंडी ऑर्टन और ऐज तुम दोनों ने शानदार काम किया)What a match! Congrats @EdgeRatedR @RandyOrton ! You guys should be very very proud of this one! The hype was huge-and you legends rose to it!— John Layfield (@JCLayfield) June 15, 2020(क्या मैच था, ऐज और रैंडी ऑर्टन को बधाई। तुम दोनों को गर्व होना चाहिए।)this was the first time i’d seen edge wrestle in person & it’s a special feeling to see your favorite of all time in person. 🤘🏽#WWEBacklash :)— 𝖘𝖎𝖒𝖔𝖓𝖊 (@SimoneGJohnson) June 15, 2020(ये पहला मौका था जब मैंने ऐज को लड़ते हुए देखा। ये काफी खास पल था क्योंकि मैं अपने सबसे फेवरेट सुपरस्टार्स को देख रही थी)Dear @WWENXT I do hope you were taking notes 📝 in the midst of all the fandom... because the #Boyz @RandyOrton & @EdgeRatedR just put on a damn clinic for ya! #Legends #greatestwrestlingmatchever 🙌👏🥇#Backlash #wwebacklash— Mickie James~Aldis (@MickieJames) June 15, 2020Respect ✊🏽 @RandyOrton @EdgeRatedR #WWEBacklash— KALISTO (manny) (@KalistoWWE) June 15, 2020(रैंडी ऑर्टन और ऐज के लिए इज्जत)📝 #WWEBacklash @RandyOrton @EdgeRatedR Taking notes... #greatestwrestlingmatchever pic.twitter.com/rpdHlBLAEw— DRAKE MAVERICK (@WWEMaverick) June 15, 2020खैर,ऐज ने इस साल रॉयल रंबल में 9 साल बाद WWE में वापसी की थी। इसके बाद रेसलमेनिया में उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन के खिलाफ रेसलमेनिया में हुआ था, जिसमें उन्होंने शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद कुछ हफ्ते पहले ऐज ने रॉ में वापसी की और रैंडी ऑर्टन ने उन्हें बैकलैश में इस मैच के लिए चैलेंज किया था। आपको बता दें कि WWE ने ऐज और रैंडी ऑर्टन के मैच को पहले ही टेप कर लिया था।