जिस पल का फैंस को इंतजार था वो आ गया, जब WWE बैकलैश में ऐज का सामना रैंडी ऑर्टन से हुआ। बेहद रोमांचक मुकाबले में खून तक बहा और एक्शन पूरा देखने को मिला। अंत तक किसकी जीत होगी ये तय कर पाना काफी मुश्किल था। मैच के दौरान स्पीयर, RKO के साथ साथ WWE दिग्गज ट्रिपल एच की पैडग्री और द रॉक का रॉक बॉटम मूव तक देखने को मिला। हालांकि 44 मिनट और 45 सेकेंड्स के इस रोमांचक मैच का अंत काफी विवादित तरीक से हुआ।ये भी पढ़ें-WWE Backlash रिजल्ट्स: 14 जून 2020WWE बैकलैशल के इस मैच में क्या हुआ?ऐज और रैंडी ऑर्टन जब लड़ने के लिए रिंग में आए तो साफ दोनों की दुश्मनी देखी जा सकती थी। मुकाबला शुरु होते ही ऐज और रैंडी ऑर्टन ने एक दूसरे पर वार करना शुरु कर दिया। इसके बाद एक मूव ऐज का रैंडी ऑर्टन के आंखे के ऊपर लगा जिससे वो लहूलुहान हो गए। हालांकि चोट के बाद भी मैच चलता रहा और रैंडी ऑर्टन ने लड़ना जारी रखा।"YOU STILL GOT IT!" 👏👏 👏👏👏"YOU STILL GOT IT!" 👏👏 👏👏👏"YOU STILL GOT IT!" 👏👏 👏👏👏"YOU STILL GOT IT!" 👏👏 👏👏👏"YOU STILL GOT IT!" 👏👏 👏👏👏#WWEBacklash @EdgeRatedR pic.twitter.com/iKg9FXdoBL— WWE Universe (@WWEUniverse) June 15, 2020इसके बाद पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने ऐज को ट्रिपल एच का मूव पैडग्री लगाया और पिन किया लेकिन ऐज ने किक आउट किया। तुरंत बाद ऐज ने भी रॉक बॉटम लगा दिया लेकिन रैंडी ऑर्टन ने किक आउट किया। ऐज ने 2 लगातार स्पीयर मारे लेकिन फिर भी रैंडी ऑर्टन ने हार नहीं मानी। देख कर लग रहा था कि दोनों को जीत किस हद तक चाहिए।Is it GAME OVER for @EdgeRatedR?!#WWEBacklash @RandyOrton @TripleH pic.twitter.com/zAtSODK8np— WWE Universe (@WWEUniverse) June 15, 2020RATED-R for ... ROCK BOTTOM!#WWEBacklash @EdgeRatedR @TheRock pic.twitter.com/A7BrCJ5UME— WWE (@WWE) June 15, 2020मैच अपने अंत तक पहुंच गया था और दोनों सुपरस्टार्स की हालत भी बुरी लग रही थी। रैंडी ऑर्टन ने मौका देखकर ऐज को लो ब्लो मारा और जीत दर्ज की। जिस तरह से ये पूरा मैच चला और इसका अंत हुआ उसको देखकर वहां बैठी लाइव ऑडियंस भी हैरान थी। हार के बाद ऐज काफी गुस्से में लगे। ऐसा लग रहा था कि ये दुश्मनी यहीं खत्म होगी लेकिन अंत से दिख रहा है कि ये कहानी अभी और आगे जाने वाली है।#TheViper @RandyOrton is ending this match the same way he started it.What does this mean for @EdgeRatedR?#WWEBacklash pic.twitter.com/zimSYiaUyr— WWE (@WWE) June 15, 2020खैर, अब देखना होगा कि इस मैच की हार के बाद WWE दिग्गज ऐज किस तरह से रैंडी ऑर्टन से अपना बदला लेते हैं और कहानी क्या आगे बढ़ती है या नहीं।