WWE Backlash France में Roman Reigns की गैरमौजूदगी में Bloodline में शामिल हुआ एक और Superstar, खतरनाक मैच में डेब्यू करते हुए मचाई सनसनी

जानिए WWE Backlash France के पहले मैच में किसकी जीत हुई?
जानिए WWE Backlash France के पहले मैच में किसकी जीत हुई?

Backlash France: WWE Backlash France 2024 की शुरूआत में धमाकेदार टैग टीम मैच देखने को मिला। द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और टामा टोंगा का मुकाबला रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) से हुआ। ये मैच बहुत ही अच्छा रहा। अंत में सोलो और टोंगा ने जबरदस्त जीत हासिल की।

Ad
Ad

मुकाबले की शुरूआत ही खतरनाक रही। घंटी बजने से पहले ही केविन और रैंडी ने सिकोआ और टोंगा के ऊपर हमला कर दिया। रिंग में एकदम भगदड़ सी मच गई। रेफरी और ऑफिशियल्स ने आकर संभालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। निक एल्डिस ने रिंग आकर कहा कि ये मुकाबला नो DQ, नो काउंटआउट रूल्स के साथ शुरू होगा।

केविन और रैंडी ने मैच में अपना दबदबा बनाया। तमाम चीजों से सिकोआ और टोंगा के ऊपर हमला किया। दोनों ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। ओवेंस ने अपने जबरदस्त मूव दिखाए। रिंग के बाहर उन्होंने टोंगा को टेबल के ऊपर शानदार फ्रॉग स्प्लैश लगाया। ये देखकर फैंस खुश हो गए थे। हालांकि, सिकोआ ने रिंग के अंदर फिर टेबल पर ऑर्टन को पटक दिया था।

बहुत देर बाद सिकोआ ने वापसी की और अपनी ताकत दिखाई। टामा टोंगा ने केविन के ऊपर अपना गुस्सा निकाला। दोनों ने ओवेंस के ऊपर कैंडो स्टिक से अटैक किया और उनकी हालत खराब की। ऑर्टन ने आकर स्थिति संभाली और टोंंगा को शानदार डीडीटी लगाकर आरकेओ दिया। हालांकि, सिकोआ ने आकर टोंगा को बचाया।

रैंडी ने जबरदस्त आरकेओ कमेंट्री टेबल पर सिकोआ को दिया। रिंग में चेयर से केविन ने टोंगा के ऊपर अटैक किया। केविन ने टॉप रोप से टोंगा को छह चेयर्स के ऊपर जबरदस्त अंदाज में पटका और उनकी हालत खराब कर दी। ओवेंस ने टोंगा को पिन किया लेकिन तीन काउंट से पहले टांगा लोआ ने रेफरी को बाहर खींच दिया। आपका बता दें टामा टोंगा के भाई टांगा लोआ है। टांगा ने केविन और रैंडी के ऊपर स्टील स्टेप्स से हमला किया। इसके बाद सिकोआ ने ओवेंस को समोअन स्पाइक लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की।

Ad

WWE Backlash France 2024 में द ब्लडलाइन का दिखा जलवा

ये टैग टीम मैच बहुत ही जबरदस्त रहा। फैंस ने भी सभी सुपरस्टार्स को चीयर किया। द ब्लडलाइन में एक और सदस्य की एंट्री हो गई है। टांगा लोआ ने अपना दम दिखाकर सिकोआ और टोंगा को जीत दिलाई। उन्होंने अचानक डेब्यू कर सनसनी फैला दी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में द ब्लडलाइन के सदस्यों ने अच्छा काम किया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications