रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) अब कुछ दिनों दूर है। WWE ने इसके लिए तैयारी कर ली हैं और कुछ बड़े मैच तय हो गए हैं। इस पीपीवी के नाम में बदलाव देखने को मिला हैं। दरअसल, इसे बैकलैश (Backlash) के नाम से जाना जाता था। 1999 से इसकी शुरुआत हुई थी और WWE ने 2009 तक इस इवेंट का आयोजन लगातार किया।इसके बाद 2016 में एक बार फिर पीपीवी की वापसी हुई। इसके बाद सिर्फ 2019 में इसका आयोजन नहीं किया गया। खैर, इस इवेंट में कई सारे शानदार मेन इवेंट्स देखने को मिले हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम WWE के Backlash पीपीवी के इतिहास के सारे मेन इवेंट मैचों और उनके विजेताओं के बारे बात करेंगे।WWE Backlash इतिहास में अबतक के सारे मेन इवेंट्स और उनके नतीजों पर एक नजर:- Backlash 1999: स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने द रॉक को नो होल्ड्स बार्ड मैच में हराकर WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था। इस मैच में शेन मैकमैहन स्पेशल गेस्ट रेफरी थे।- Backlash 2000: द रॉक ने ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियनशिप जीत ली थी। शेन मैकमैहन इस दौरान स्पेशल गेस्ट रेफरी थे।- Backlash 2001: स्टीव ऑस्टिन और ट्रिपल एच ने केन और द अंडरटेकर को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी और अपने WWE और IC टाइटल को रिटेन किया था। - Backlash 2002: हल्क होगन ने ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।Been watching a lot of old wrestling since everything shut down. This shot from Backlash 2002 is incredible. pic.twitter.com/ed4vpw5NNH— Chris Vannini 💉💉 (@ChrisVannini) March 18, 2020ये भी पढ़ें:- 2006 में WWE दिग्गज ने रचा था इतिहास, जॉन सीना को हराकर सभी फैंस को दिया था बड़ा शॉक- Backlash 2003: गोल्डबर्ग ने एक सिंगल्स मैच में द रॉक को हराया था। ये गोल्डबर्ग का पहला WWE मैच था।- Backlash 2004: क्रिस बेनोइट ने ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था।- Backlash 2005: बतिस्ता ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में ट्रिपल एच को हराकर अपने टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया था।- Backlash 2006: जॉन सीना ने ट्रिपल थ्रेट मैच में ऐज और ट्रिपल एच को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था।#Backlash 2006:@JohnCena wins the #TripleThreat match against @EdgeRatedR & @TripleH. #13YearsStrong pic.twitter.com/k37dIADVl6— Samir (@SamirParvez) June 27, 2015ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर का 174 किलो के WWE दिग्गज के खिलाफ हुआ खतरनाक मैच, बीस्ट ने अजीबोगरीब तरीके से जीतते हुए चौंकाया था- Backlash 2007: जॉन सीना ने शॉन माइकल्स, रैंडी ऑर्टन और ऐज को हराकर WWE टाइटल को फैटल-4-वे में रिटेन कर लिया था।- Backlash 2008: ट्रिपल एच ने रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना और JBL को हराकर WWE चैंपियनशिप जीत ली थी।- Backlash 2009: ऐज ने जॉन सीना को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था।- Backlash 2016: एजे स्टाइल्स ने डीन एम्ब्रोज़ को हराकर WWE चैंपियनशिप जीत ली थी।WWE Backlash 2016 Results: AJ Styles Wins #FROHorsemen https://t.co/4p3FpZ9DlU pic.twitter.com/7GNydkUJ04— nappyafro® (@nappyafro) September 12, 2016ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में दिग्गज ने दिया था सदी का सबसे बड़ा शॉक, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को मिली थी ऐतिहासिक मैच में हार- Backlash 2017: जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराया था और नए WWE चैंपियन बन गए थे।- Backlash 2018: रोमन रेंस ने एक सिंगल्स मैच में समोआ जो को हराकर एक बड़ी जीत हासिल की थी।- Backlash 2020: रैंडी ऑर्टन ने ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर में ऐज को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।इस तरह से Backlash पीपीवी के अबतक के मेन इवेंट्स रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।