WWE का अगला पीपीवी रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) अब काफी करीब है। WWE इस इवेंट का आयोजन सालों से कर रहा है। इस इवेंट को पहले बैकलैश (Backlash) के नाम से जाना जाता था और WWE हमेशा ही इसे रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद आयोजित करता है। इस इवेंट के इतिहास में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले हैं।देखा जाए तो जॉन सीना के लिए Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट काफी यादगार रहा है। उन्होंने इस इवेंट में कई जबरदस्त मैच लड़े हैं और कुछ मौकों पर मेन इवेंट भी किया है। Backlash 2007 सबसे ज्यादा खास और यादगार इवेंट माना जाता है। इस इवेंट में कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले थे और मेन इवेंट सबसे रोचक रहा था। जॉन सीना ने इस दौरान एक बड़ी जीत हासिल की थीWWE Backlash में जॉन सीना की सबसे बड़ी जीतBacklash 2007 के मेन इवेंट में जॉन सीना, शॉन माइकल्स, रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल-4-वे मैच देखने को मिला था। जॉन सीना के लिए इस समय मुश्किलें बढ़ी हुई थी क्योंकि वो चैंपियन थे और उन्हें तीन अन्य सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना था।John Cena retained the WWE Championship by defeating Randy Orton, Edge and Shawn Michaels in a Fatal 4-Way Match on this day in 2007 at Backlash. pic.twitter.com/GWcwkjkExY— MAIN EVENTS (@maineventsmcr) April 29, 2021इस मुकाबले में जॉन सीना की किस्मत की वजह से जीत हुई थी। दरअसल, चारों दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच लगभग 19 मिनट तक मैच चला था और इस दौरान अंत जबरदस्त साबित हुआ। इस लंबे मैच में सभी सुपरस्टार्स ने अपनी पूरी कोशिश की और जीत दर्ज करने का प्रयास किया। खैर, अंत में शॉन माइकल्स ने अन्य तीनों सुपरस्टार्स पर मूनस्लॉट लगाया है।इसके बाद ऐज ने बाद में रैंडी ऑर्टन पर एक जबरदस्त स्पीयर लगाया। सीना ने इसका फायदा उठाया और फिर ऐज को अपने फिनिशर की मदद से धराशाई कर दिया। इसके बावजूद एक शॉकिंग पल देखने को मिल गया। दरअसल, शॉन माइकल्स ने सीना पर अपना फिनिशर स्वीट चीन म्यूजिक लगाया और इसके बाद सीना द वाईपर रैंडी ऑर्टन पर गिर गए।OTD in 2007: @EdgeRatedR, @RandyOrton, @JohnCena & @ShawnMichaels competed for the #WWE Championship in a Fatal-4-Way at Backlash.Fantastic finish to a brilliant match. pic.twitter.com/ZbHI55iq66— GiveMeSport WWE & Wrestling (@GMS_WWE) April 29, 2018रेफरी ने काउंट करना शुरू कर दिया। जबतक शॉन माइकल्स को इसका अंदाजा हुआ और वो रोकने के लिए गए, इतनी देर में 3 काउंट पूरे हो गए। साथ ही जॉन सीना अजीबोगरीब तरीके से चैंपियन बने रहे में कामयाब हुए। शॉन माइकल्स समेत फैंस के लिए ये बड़ा शॉक रहा था। किसी ने मैच का अजीब अंत होते हुए नहीं सोचा हुआ होगा। खैर, सीना को जरूर बड़ी जीत मिली थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।