WWE का अगला पीपीवी बैकलैश हैं। इसके लिए WWE रॉ और WWE स्मैकडाउन मे लगातार बिल्डअप चल रहा है। मैच कार्ड में कई बड़े मैच शामिल हो गए है। इस लिस्ट में एक और बड़ा मैच शामिल हो गया है। नाया जैक्स (Nia Jax)और असुका के बीच अब WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकलैश में मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 25 मई, 2020It's official!@NiaJaxWWE will challenge @WWEAsuka for the RAW Women's Championship at #WWEBacklash! pic.twitter.com/djF4p9i0nH— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 26, 2020WWE सुपरस्टार नाया जैक्स ने शार्लेट फ्लेयर और नटालिया को हरायाये भी पढ़ें- द अंडरटेकर को लेकर पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने दिया बड़ा बयानइस हफ्ते WWE रॉ में नाया जैक्स, शार्लेट फ्लेयर और नटालिया के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच नंबर वन कंटेंडर के लिए था। रिंगसाइड पर असुका भी मौजूद थी। मैच की शुरुआत में जैक्स का पलड़ा भारी नजर आया। मैच के दौरान एक मौके पर शार्लेट और नटालिया ने मिलकर नाया को कमेंट्री टेबल पर पटक दिया। खैर नाया जैक्स ने अंत में शानदार प्रदर्शन करते हुए नटालिया को समोअन ड्राप लगाया और पिन किया। 😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱😱#WWERaw #TripleThreat @NatbyNature @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/EGKAboPb3b— WWE (@WWE) May 26, 2020नाया जैक्स ने ये मैच जीतकर बैकलैश में चैंपियनशिप मुकाबले का टिकट पक्का कर लिया है। अब असुका अपनी चैंपियनशिप को नाया जैक्स के खिलाफ डिफेंड करेंगी। ये मुकाबला बहुत ही शानदार होने की उम्मीद है। हालांकि फैंस ने सोचा था कि असुका को शायना बैजलर चैलेंज करेंगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। पिछले हफ्ते ही इस ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान कर दिया गया था। इस मैच में शार्लेट फ्लेयर के होने से फैंस थोड़ा बहुत नाराज थे क्योकि वो इस समय NXT चैंपियन बनी हुईं है।बैकी लिंच ने अपनी प्रेग्नेंसी के कारण रॉ विमेंस टाइटल को छोड़ दिया था। उन्होंने अपना टाइटल असुका को दे दिया था। अब असुका पहली बार इसके बाद WWE रॉ विमेंस टाइटल को डिफेंड करती हुई नजर आएंगी। वैसे इस बात का पता पहले ही चल गया था कि नाया जैक्स ही असुका की प्रतिद्वंदी होंगी। क्योंकि नाया ने पिछले हफ्ते कायरी सेन पर हमला किया था। फैंस अब इस मैच का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये मैच काफी खास होने वाला है। नाया जैक्स इस मैच में जीत हासिल कर सकती हैं। अगर असुका को इस मैच में जीतना है तो वो कायरी सेन की मदद लेकर जीत सकती हैं। खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस मैच में जीत किसकी होगी। और कौन चैंपियन बनेगा।ये भी पढ़ें-WWE Raw के धमाकेदार शो के बाद ट्विटर पर आया फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब