WWE बैकलैश में ऐज और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का जबरदस्त मैच देखने को मिला। जिस तरह इस मैच को पिछले एक महीने से प्रमोट किया जा रहा था, इस वजह से इस मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई थी। 44 मिनट और 45 सेकेंड्स तक WWE दिग्गज ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच चला। हालांकि इस मैच का अंत काफी विवादित तरीके से हुआ। लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो इस मैच ने वाहवाही लूट ली। WWE बैकलैश में हुए इस मैच में एक्शन के साथ-साथ खून भी देखऩे को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और WWE फैंस को एक तगड़ा मैच दिया। ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE छोड़ सकते हैं"YOU STILL GOT IT!" 👏👏 👏👏👏"YOU STILL GOT IT!" 👏👏 👏👏👏"YOU STILL GOT IT!" 👏👏 👏👏👏"YOU STILL GOT IT!" 👏👏 👏👏👏"YOU STILL GOT IT!" 👏👏 👏👏👏#WWEBacklash @EdgeRatedR pic.twitter.com/iKg9FXdoBL— WWE Universe (@WWEUniverse) June 15, 2020WWE दिग्गज द रॉक और ट्रिपल एच के फिनिशिंग मूव की दिखी झलकWWE बैकलैश में रैंडी ऑर्टन और ऐज का मैच अब इतिहास में शामिल हो गया है। काफी लंबा मैच ये हुआ। इस मैच में दोनों ने एक दूसरे के ऊपर काफी मूव लगाए। लेकिन सबसे खास रहा कि दोनों ने ट्रिपल एच और द रॉक के फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल भी किया। मैच में एक वक्त रैंडी ऑर्टन ने शानदार अंदाज में ऐज को पैडिग्री भी दी। और आपको बता दें कि पैडिग्री WWE दिग्गज ट्रिपल एच का फिनिशिंग मूव है। Is it GAME OVER for @EdgeRatedR?!#WWEBacklash @RandyOrton @TripleH pic.twitter.com/zAtSODK8np— WWE Universe (@WWEUniverse) June 15, 2020रैंडी ऑर्टन ने जहां ट्रिपल एच के फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल किया तो वहीं ऐज भी उनसे आगे निकल गए। रॉक बॉटम मूव दुनिया में सबसे फेमस हैं। इस मूव का इस्तेमाल हमेशा द रॉक ने किया। ये फिनिशिंग मूव WWE में सबसे शानदार मूव्स की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। WWE बैकलैश में हुए इस मैच में ऐज ने इसका इस्तेमाल किया। और उन्होंने रैंडी ऑर्टन को रॉक बॉटम दिया। ऐज ने ये मूव द रॉक की तरह ही दिया। RATED-R for ... ROCK BOTTOM!#WWEBacklash @EdgeRatedR @TheRock pic.twitter.com/A7BrCJ5UME— WWE (@WWE) June 15, 2020ये भी पढ़ें-WWE Backlash रिजल्ट्स: 14 जून 2020