WWE के फेमस स्टार ने मौजूदा चैंपियन को अनोखे अंदाज में भेजी जन्मदिन की शुभकामनाएं, शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो

rhea ripley birthday 27
फेमस स्टार ने मौजूदा चैंपियन को भेजा खास संदेश

WWE: WWE में मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) अब 27 साल की हो गई हैं और इस खास मौके पर रेसलिंग से जुड़ी कई हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं। दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में काम करते हुए उन्होंने कई लोगों से दोस्ती कायम की है, जिनमें से एक नाम बैकस्टेज इंटरव्यूअर कैथी कैली (Cathy Kelley) का भी है।

Ad

रिया रिप्ली इस समय डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ ऑन-स्क्रीन रिलेशनशिप में हैं, लेकिन कैथी कैली के साथ उनकी दोस्ती बहुत पहले से चली आ रही है। कैली ने रिप्ली के लिए सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा:

"रिया रिप्ली मेरी रोमन एम्पायर हैं। जन्मदिन की बधाई।"
Ad

कैथी कैली के अलावा डॉमिनिक मिस्टीरियो, डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर समेत कई नामी रेसलर्स ने मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन क जन्मदिवस के मौके पर शुभकामनाएं भेजी हैं। इन दिनों रिप्ली और डॉमिनिक के संबंध कुछ खास अच्छी स्थिति में नहीं हैं, लेकिन कैली द्वारा शेयर किए गए वीडियो के जरिए संकेत मिले हैं कि द जजमेंट डे के दोनों मेंबर्स दोबारा साथ आ गए हैं।

WWE Crown Jewel 2023 में Nia Jax से हो सकता है Rhea Ripley का मैच

Ad

नाया जैक्स ने कुछ हफ्तों पहले WWE में वापसी की थी और वो तभी से अपनी ताकत के दम पर अन्य विमेंस रेसलर्स की मुश्किलें बढ़ाती आई हैं। जैक्स ने वापसी के बाद मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली को भी अपना टारगेट बनाया था, जिसके कारण रिप्ली को कुछ दिनों के लिए ब्रेक पर जाना पड़ा था।

Raw के हालिया एपिसोड में नाया जैक्स और राकेल रॉड्रिगेज़ का वन-ऑन-वन मैच हुआ था, जिसका परिणाम रिप्ली के इंटरफेरेंस के कारण DQ से आया था। उस मुकाबले के बाद रिप्ली ने जैक्स पर जोरदार तरीके से हमला कर दिया था।

इसी Raw एपिसोड में शेना बैज़लर ने भी जैक्स पर हाथ साफ किया था, वहीं रॉड्रिगेज़ पहले से इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनी हुई हैं। अब ऐसा लगता है जैसे Crown Jewel 2023 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिप्ली को फैटल-4-वे मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करना पड़ सकता है

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications