Bad Blood Final Match Card: बैड ब्लड (WWE Bad Blood) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए तैयारी पूरी हो चुकी हैं और स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड के साथ तमाम बिल्डअप का अंत देखने को मिला। शो में 5 मैच होने वाले हैं, जिसमें दो टाइटल डिफेंड होंगे। इसके अलावा एक Hell in a Cell, एक टैग टीम और एक नॉन टाइटल सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है।नाया जैक्स विमेंस चैंपियनशिप और लिव मॉर्गन विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाली हैं। आपको बता दें कि इन दोनों के अलावा शो में कोई दूसरा चैंपियनशिप मैच देखने को नहीं मिलेगा। अनडिस्प्यूटेड चैंपियन कोडी रोड्स और वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन फिन बैलर एक्शन में दिखाई देंगे, लेकिन वो अपनी चैंपियनशिप को दांव पर नहीं लगाने वाले हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Bad Blood में होने वाले मैचों के बारे में बताने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram PostWWE Bad Blood 2024 का फाइनल मैच कार्ड इस प्रकार है:-) 'असली ट्राइबल चीफ' रोमन रेंस और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स vs ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के बीच टैग टीम मैच।-) टेरर ट्विंस के डेमियन प्रीस्ट vs जजमेंट डे के फिन बैलर के बीच सिंगल्स मैच।-) नाया जैक्स vs बेली के बीच WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच।-) जजमेंट डे की लिव मॉर्गन vs टेरर ट्विंस की रिया रिप्ली के बीच WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच। डॉमिनिक मिस्टीरियो इस मैच के दौरान रिंग के ऊपर शार्क केज में बंद रहेंगे।-) 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' सीएम पंक vs 'स्कॉटिश वॉरियर' ड्रू मैकइंटायर के बीच Hell in a Cell मैच। View this post on Instagram Instagram Postयह शो बहुत ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए रोमन रेंस का इनरिंग रिटर्न होने वाला है। WrestleMania XL के बाद असली ट्राइबल चीफ अपना पहला मैच लड़ने वाले हैं और आखिरकार 6 महीनों का सूखा समाप्त करेंगे। वो अपनी बादशाहत खत्म करने वाले कोडी रोड्स के साथ ही टीम बनाने वाले हैं और उनके सामने नई ब्लडलाइन होने वाली है।टेरर ट्विंस के डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली के लिए भी Bad Blood काफी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि एक तरफ प्रीस्ट के पास फिन बैलर से बदला लेने का मौका होने वाला है, तो दूसरी तरफ रिप्ली की कोशिश लिव मॉर्गन को हराते हुए एक बार फिर वो चैंपियनशिप वापस हासिल करने की होगी, जिसे वो कभी हारी ही नहीं थी।