WWE Bad Blood 2024 के तूफानी एक्शन को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देखें?

WWE
Bad Blood 2024 को भारत में कैसे लाइव देख सकते हैं? (Photo: WWE.com)

Bad Blood Live Streaming Details: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट बैड ब्लड (Bad Blood 2024) है, जिसके शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय रह गया है। यह शो काफी ज्यादा खास होने वाला है, क्योंकि इसके जरिए असली ट्राइबल चीफ रोमन रेंस (Roman Reigns) की रिंग में वापसी होने वाली है और वो 6 महीनों बाद पहला मैच लड़ने वाले हैं। कंपनी ने आगामी इवेंट को यादगार बनाने के लिए जबरदस्त बुकिंग की है और कई कट्टर दुश्मन आमने-सामने होने वाले हैं।

Ad

सीएम पंक, रोमन रेंस, नाया जैक्स, रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट, सोलो सिकोआ, ड्रू मैकइंटायर, बेली, जेकब फाटू, फिन बैलर, लिव मॉर्गन और कोडी रोड्स जैसे स्टार्स एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा सिर्फ दो ही चैंपियनशिप मैच फैंस को देखने को मिलने वाले हैं। खैर, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Bad Blood के लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी देने वाले हैं।

Ad

WWE Bad Blood 2024 का आयोजन कब और कहां होने वाला है?

Bad Blood 2024 5 अक्टूबर को लाइव आने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन एटलांटा, जॉर्जिया के स्टेट फार्म एरीना में होने वाला है।

भारत में फैंस WWE Bad Blood को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?

Bad Blood का लाइव प्रसारण भारत में भी होने वाला है। भारतीय फैंस इसे रविवार सुबह 3:30 (शनिवार देर रात) बजे से लाइव देख सकते हैं। इंग्लिश में सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी, हिंदी में सोनी टेन 3, टेन 3 एचडी और तमिल-तेलुगु में सोनी टेन 4/टेन 4 एचडी पर इसका लुत्फ उठाया जा सकता है। ऑनलाइन इसे सोनी लिव ऐप पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा Bad Blood 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट को आप Sportskeeda Hindi पर फॉलो कर सकते हैं।

WWE Bad Blood 2024 में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?

#) सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर (Hell in a Cell मैच)

#) फिन बैलर vs डेमियन प्रीस्ट (नॉन टाइटल सिंगल्स मैच)

#) नाया जैक्स (चैंपियन) vs बेली (विमेंस चैंपियनशिप मैच)

#) लिव मॉर्गन (चैंपियन) vs रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच, डॉमिनिक मिस्टीरियो शार्क केज में बंद रहेंगे)

#) रोमन रेंस और कोडी रोड्स vs द ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और जेकब फाटू (टैग टीम मैच)

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications