WWE Bad Blood में Roman Reigns के मैच को लेकर बड़ी खुशखबरी आई सामने, दिग्गज को लगा झटका

WWE Bad Blood, Roman Reigns, Cody Rhodes, CM Punk, Drew Mcintyre,
WWE Bad Blood में रोमन रेंस का मैच धमाल मचा सकता है (Photo: WWE.com)

Bad Blood Matches Order: WWE Bad Blood के आयोजन के लिए कुछ ही दिन रह गए हैं। 5 अक्टूबर (भारत में 6 अक्टूबर) को होने वाले इवेंट के लिए 5 मैचों का ऐलान किया जा चुका है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) Bad Blood में टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करने वाले हैं। वहीं, इस इवेंट में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर का हैल इन ए सैल मैच भी होने वाला है। अब इस रहस्य से पर्दा उठ चुका है कि इन दोनों में से कौन सा मैच शो को मेन इवेंट करने वाला है और रोमन के मुकाबले को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। साथ ही, इस चीज़ का भी खुलासा हो चुका है कि Bad Blood में मैच किस ऑर्डर में देखने को मिलेंगे।

Ad

बता दें, Bad Blood की शुरूआत पंक vs मैकइंटायर के हैल इन ए सैल मैच के जरिए होने वाली है। वहीं, दूसरे मुकाबले में नाया जैक्स अपनी पुरानी दुश्मन बेली के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करती हुई दिखाई देंगी। Bad Blood के तीसरे मैच में डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर का आमना-सामना होना है। वहीं, रिया रिप्ली vs लिव मॉर्गन का विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच शो में होने वाला 5वां मुकाबला होगा। इसके अलावा रोमन रेंस-कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ-जेकब फाटू का टैग टीम मैच शो को मेन इवेंट करने वाला है।

Ad

WWE Bad Blood में रोमन रेंस-कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ-जेकब फाटू मैच में फैंस को मिल सकता है बड़ा सरप्राइज

बता दें, अभी तक हुए Bad Blood के सभी एडिशन को हैल इन ए सैल मैच ने मेन इवेंट किया था। हालांकि, WWE ने इस बार रोमन रेंस का मैच मेन इवेंट में कराने का फैसला किया है। देखा जाए तो यह सीएम पंक के लिए किसी झटके से कम नहीं है। ऐसा लग रहा है कि टैग टीम मुकाबले में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। कोडी रोड्स ने हाल ही में संकेत दिए थे कि इस इवेंट में किसी बिग गाय की वापसी हो सकती है। इस वजह से द रॉक की वापसी की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। संभव यह भी है कि Bad Blood में होने वाले टैग टीम मैच के जरिए जिमी उसो की आखिरकार वापसी कराई जा सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications