WWE Bash in Berlin 2024 Match Ratings: WWE बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) अब खत्म हो गया है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुल पांच मैच हुए जिनमें से तीन में चैंपियनशिप डिफेंड की गई थी। इस दौरान एक चैंपियनशिप मैच में टाइटल चेंज देखने को मिला, तो इसके साथ ही कई यादगार पल भी शो में हुए। आइए इस प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए सभी मैचों पर एक नज़र डालते हुए उनको रेटिंग भी देने का प्रयास करते हैं।#) कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच, रेटिंग: 4.5) View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के बीच मैच ने इस इवेंट की शुरुआत की। इन दोनों ने स्टार्ट में दोस्तों की तरह से काम करना शुरू किया। यह भावना जल्द ही खत्म हुई और दोनों ने अपने विरोधी को चित करने का पूरा प्रयास किया। रोड्स और ओवेंस चारों तरफ लड़ते हुए दिखाई दिए। आखिरकार कोडी के क्रॉस रोड्स फिनिशर के आगे वह चित हो गए। यह मैच के बाद फिर दोस्त बन गए। यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों दोस्तों ने निराश नहीं किया। इस मैच को 4.5 की रेटिंग दी जा सकती है।#)अनहोली यूनियन vs बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच, रेटिंग: 3.75) View this post on Instagram Instagram Postअनहोली यूनियन ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल पर पकड़ और दबाव बनाने का प्रयास किया लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं रह सकीं। ब्लेयर ने पहले आईला डौन पर स्पाइनबस्टर हिट किया जिसके बाद जेड ने जर्मन सुपलेक्स हिट करते हुए यह मैच और WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को दूसरी बार अपने नाम कर लिया। इस मैच को 3.75 रेटिंग दी जा सकती है। ब्लेयर और कार्गिल की जीत से फैंस काफी खुश थे।#) WWE सुपरस्टार सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर (स्ट्रैप मैच, रेटिंग: 4.5) View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच स्ट्रैप मैच शुरू होने से पहले ही लड़ाई शुरू हो गई थी। यह एक्शन बाद में रिंग में पहुंचा जहां पंक ने मैकइंटायर पर एक GTS मूव हिट किया लेकिन उन्होंने रिंग के कॉर्नर्स छूने का प्रयास नहीं किया। मुकाबला काफी रोमांचक था, जिसमें कई मौकों पर दोनों स्टार्स जीतने के करीब आए थे। अंत में पंक ने चारों कॉर्नर्स को छूकर मैच जीत लिया। उन्होंने इसके साथ ही ड्रू से अपना ब्रेसलेट भी ले लिया। इस मैच को 4.5 रेटिंग दी जा सकती है।#) टेरर ट्विंस vs न्यू जजमेंट डे (WWE मिक्सड टैग टीम मैच, रेटिंग: 4.25) View this post on Instagram Instagram Postद टेरर ट्विंस का मिक्सड टैग टीम मैच में द जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन से मुकाबला हुआ। इस मैच के दौरान द जजमेंट डे के मेंबर्स फिन बैलर, कार्लिटो और जेडी मैकडॉना ने आकर अपने साथियों को जीत दिलाने का नाकाम प्रयास किया। डेमियन प्रीस्ट ने जहां डॉमिनिक को कमेंट्री टेबल पर क्लोथ्सलाइन हिट की, तो वहीं रिंग में रिया ने लिव को रिपटाइड देकर मैच जीत लिया। इस मैच को 4.25 रेटिंग दी जा सकती है।#) गुंथर vs रैंडी ऑर्टन (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच, रेटिंग: 4.25) View this post on Instagram Instagram Postमेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन ने गुंथर को हराकर 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का पूरा प्रयास किया लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हुए। गुंथर का दाहिना हाथ मैच की शुरुआत के ही दौरान चोटिल हो गया था जिसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश रैंडी ऑर्टन द्वारा की गई थी। गुंथर ने लैजेंड किलर के प्रयास को रोकने के लिए उनपर स्लीपर होल्ड लगा दिया। रैंडी पास आउट हो गए और इस तरह से गुंथर को जीत मिल गई। इस मैच को 4.25 की रेटिंग दी जा सकती है।