Bash in Berlin 2024 में WWE को मिले नए चैंपियन, जर्मनी की धरती पर 77 दिनों बाद इन स्टार्स की बादशाहत का हुआ अंत

WWE
जानिए WWE Bash in Berlin 2024 में किसने जीती चैंपियनशिप? (Photo: SK Wrestling X))

Bianca Belair And Jade Cargill Wins Women’s Tag Team Title: Bash in Berlin 2024 में एल्बा फायर और आईला डौन ने अपनी WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल के खिलाफ डिफेंड की। मुकाबला बहुत ही जबरदस्त रहा। सभी स्टार्स ने अपने एक्शन से दिल जीता। अंत में ब्लेयर और कार्गिल ने मुकाबला जीतकर टाइटल अपने नाम किया। कंपनी को इस प्रीमियम लाइव इवेंट में 2 नए चैंपियन मिल गए हैं।

Ad
Ad

बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल लगातार इस टाइटल का पीछा कर रहे थे। Bash in Berlin 2024 में दोनों के पास एक फिर बड़ा मौका आया और इस बार सफलता हासिल कर ली। ब्लेयर और कार्गिल की केमिस्ट्री बहुत शानदार रही। दोनों ने आईला और फायर को मुकाबले में ज्यादा वापसी करने का मौका नहीं दिया। हालांकि, एल्बा और डौन ने भी अपने एक्शन से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।

चारों सुपरस्टार्स ने मुकाबले में तगड़े मूव्स का नजारा पेश किया। फैंस का समर्थन भी सभी को जबरदस्त अंदाज में मिला। कई बार लगा कि आईला और फायर अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे लेकिन जेड कार्गिल का इस मैच में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। वो सोचकर आईं थी कि इस बार चैंपियन बनकर रहेंगी। ब्लेयर ने भी उनका अच्छा साथ दिया।

मैच के अंत में कार्गिल और ब्लेयर का पलड़ा पूरी तरह भारी रहा। जेड ने फायर को बैरिकेड में धकेला और फिर बियांका ब्लेयर ने आईला को टैग दिया। कार्गिल को टैग मिला और फिर दोनों ने डबल टीमों मूव का प्रयोग किया। इसके बाद कार्गिल ने जबरदस्त जर्मन सुपलेक्स लगाया और पिन करते हुए जीत हासिल की।

Ad

WWE Clash at the Castle 2024 में मिले थे नए चैंपियन

जून में हुए WWE Clash at the Castle इवेंट में एल्बा फायर और आईला डौन ने विमेंस टैग टीम टाइटल अपने नाम किया था। वहां पर इन दोनों ने ट्रिपल थ्रेट मैच में बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल और एल्बा फायर-आईला को मात दी थी। इसके बाद दोनों का चैंपियनशिप रन अच्छा रहा। फायर और डौन इस बार अपनी चैंपियनशिप नहीं बचा पाए और 77 दिन बाद दोनों की बादशाहत खत्म हो गई। कार्गिल और ब्लेयर ने अच्छा काम करते हुए दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications