WWE Bash in Berlin Results: बर्लिन, जर्मनी में WWE ने बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया। शो में हुए 5 मैचों में से तीन मुकाबले चैंपियनशिप के लिए थे और इसके साथ ही नए चैंपियन भी देखने को मिले हैं। सीएम पंक ने 10 साल का सूखा खत्म करते हुए आखिरकार पहली जीत दर्ज की है, तो रैंडी ऑर्टन अभी भी अपनी लूजिंग स्ट्रीक का अंत नहीं कर पाए हैं। खैर, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं Bash in Berlin के रिजल्ट्स पर। WWE Bash in Berlin 2024 में क्या-क्या देखने को मिला?-) कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के साथ शो की शुरुआत हुई। यह एक बेहतरीन मुकाबला था, जिसमें दोनों स्टार्स का प्रदर्शन देखने लायक था। हालांकि, ओवेंस के पास कोडी के चोटिल घुटने को निशाना बनाने और उन्हें एप्रन पर पॉपअप पावरबॉम्ब देने का मौका था, लेकिन वो दोस्ती के कारण रुक गए। अंत में कोडी ने ओवेंस पर क्रॉस रोड्स लगाया और पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद दोनों ने एक दूसरे के प्रति इज्जत दिखाई और फैंस की तरफ से भी इसे जबरदस्त रिएक्शन मिला। View this post on Instagram Instagram Post-) Bash in Berlin में हुआ दूसरा मुकाबला WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए था, जिसमें बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने एल्बा फायर और आईला डौन को चैलेंज किया था। अनहोली यूनियन ने अपना टाइटल डिफेंड करने की पूरी कोशिश की, लेकिन ब्लेयर-कार्गिल की जोड़ी इस मुकाबले के लिए ज्यादा तैयार थी। अंत में ब्लेयर ने डौन पर स्पाइनबस्टर लगाया और फिर कार्गिल ने जर्मन सुपलेक्स लगाते हुए इस मैच को जीत लिया। बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल दूसरी बार WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब हुई हैं। View this post on Instagram Instagram Post-) सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच शो का तीसरा मुकाबला देखने को मिला। स्ट्रैप मैच के शुरू होने से पहले ही मैकइंटायर ने पंक पर हमला कर दिया था। मैच शुरू होने के बाद इन दोनों दुश्मन ने एक दूसरे पर बिल्कुल तरस नहीं खाया और जमकर अपना गुस्सा निकाला। पंक यहां तक कि लहूलुहान भी हो गए थे और इस बीच दोनों ने चारों टर्नबकल को टच करने का प्रयास किया। अंत में पंक ने टर्नबकल को टच तो किया ही, लेकिन साथ में उन्होंने स्कॉटिश वॉरियर पर GTS की बारिश भी कर दी। चौथे टर्नबकल को छूते ही पंक ने इस मैच को जीत लिया और इसके साथ ही वो ड्रू से अपना ब्रेसलेट लेने में भी कामयाब हुए। यह पंक की WWE में साढ़े 10 साल बाद पहली जीत है और उन्होंने सूखा खत्म किया है। View this post on Instagram Instagram Post-) टेरर ट्विंस ने मिक्सड टैग टीम मुकाबले में जजमेंट डे का सामना किया। रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट ने मिलकर लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो को काफी हद तक डॉमिनेट किया। हालांकि, मॉर्गन-डॉम ने चालाकी दिखाते हुए मैच में वापसी की और इसे जीतने का पूरा प्रयास किया। फिन बैलर, कार्लिटो और जेडी मैकडॉना का भी दखल देखने को मिला, लेकिन वो अपने साथियों को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए। अंत में पहले प्रीस्ट ने 'सबसे बड़े हील' डॉमिनिक पर कमेंट्री टेबल पर जबरदस्त क्लोथ्सलाइन लगाई, तो रिंग में रिया रिप्ली ने लिव मॉर्गन पर रिपटाइड लगाते हुए उन्हें पिन कर दिया। इसी के साथ रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट ने जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Post-) WWE Bash in Berlin के मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर और रैंडी ऑर्टन के बीच मुकाबला देखने को मिला। दोनों ने रेसलर्स ने फैंस को एक यादगार मैच दिया और अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। अंत तक कहना मुश्किल था कि आखिर इस मुकाबले को कौन जीतेगा, क्योंकि यह दोनों ही हार मानने को तैयार नहीं थे। रैंडी ने जीत दर्ज करने के लिए रिंग जनरल पर RKO लगाया और यहां तक कि उन्हें कमेंट्री टेबल पर भी पटका। इसके बावजूद वो जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हुए और गुंथर ने रैंडी को स्लीपिंग होल्ड में जकड़ लिया। काफी मेहनत के बाद भी रैंडी खुद को इससे बचा नहीं पाए और फेडआउट हो गए। इसी के साथ गुंथर ने जीत दर्ज की और अपना टाइटल रिटेन किया। वाइपर की 2024 में प्रीमियम लाइव इवेंट में हार की शर्मनाक स्ट्रीक अभी भी जारी है। View this post on Instagram Instagram Post