रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) मौजूदा समय में WWE के सबसे प्रसिद्ध और चर्चित सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स ने सालों तक मेहनत करने के बाद इतना बड़ा नाम बनाया है। वो कई बार रिंग में आमने-सामने आ चुके हैं। 2015 के दौरान दोनों के बीच जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिली थी। इस दौरान WWE बैटलग्राउंड (Battleground 2015) में उनके बीच यादगार मैच देखने को मिला था।रोमन रेंस और ब्रे वायट ने WWE Battleground 2015 में दिया था धमाकेदार मैचरोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच स्टोरीलाइन काफी जबरदस्त रही थी। मई 2015 में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान ब्रे वायट को डीन एम्ब्रोज़ से हार मिली थी। उनकी हार का कारण रोमन रेंस थे। उन्होंने मैच में इंटरफेयर करते हुए अपने दोस्त की मदद की थी। इसके बाद जून 2015 की शुरुआत में रोमन रेंस ने WWE Raw के एक एपिसोड में ब्रे वायट को हराकर Money in the Bank लैडर मैच में अपना स्थान बनाए रखा था।Bray Wyatt Vs Roman Reigns For Battleground And SummerSlam http://t.co/RahZLZ01vM Analysis on new WWE angle problems pic.twitter.com/YeMUjBCJ4t— WhatCulture Wrestling (@WhatCultureWWE) June 15, 2015ब्रे वायट और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी चल रही थी। WWE Money in the Bank 2015 में रोमन रेंस जीत के काफी करीब थे लेकिन वायट की इंटरफेरेंस की वजह से रेंस जीत दर्ज नहीं कर पाए। द शील्ड के पूर्व सदस्य के लिए यह बड़ी हार थी। इस वजह से WWE Battleground 2015 में दोनों के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला।It's Sunday. You know what that means.Here's a picture I took of Luke Harper returning at WWE Battleground 2015 to help Bray Wyatt defeat Roman Reigns.#RIPLukeHarper #RIPBrodieLee pic.twitter.com/cLgXFygh3K— Balor Club Guy (@TheBalorClubGuy) January 3, 2021उनका यह मैच शो के बीच में बुक किया गया था। उनका यह सिंगल्स मैच 22 मिनट 42 सेकंड्स तक चला। दोनों ने एक-दूसरे की बुरी हालत कर दी और उन्होंने कई जबरदस्त मूव्स का उपयोग किया। मैच का अंत रोचक साबित हुआ। अंत में रोमन रिंग में स्टील चेयर्स फेंक रहे थे और रेफरी का ध्यान चेयर्स को हटाने पर था।इस दौरान हूडी पहने हुए एक व्यक्ति ने आकर रेंस पर सुपरकिक लगा दी। रेफरी यह नहीं देख पाए और फिर वायट ने उनपर सिस्टर एबीगेल लगाकर मैच जीता। बाद में पता चला की वो हूडी पहना हुआ व्यक्ति असल में ल्यूक हार्पर है। ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर का रियूनियन देखने को मिला। दूसरी ओर रोमन रेंस के लिए यह काफी बड़ी हार थी। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी।