SmackDown: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते ऐलान किया गया था कि जल्द ही स्मैकडाउन (SmackDown) वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जिसमें 8 सुपरस्टार्स अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे। अब रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड के दौरान कंपनी ने ऐलान किया है कि इस टूर्नामेंट के विजेता को गुंथर (Gunther) के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच मिलेगा।आपको बता दें कि SmackDown में इस हफ्ते सेंटोस एस्कोबार vs शिंस्के नाकामुरा मैच होने वाला है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले चरण की शुरुआत हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो इस मैच में नाकामुरा, जापान का प्रतिनिधित्व कर रहे होंगे और मेक्सिको की ओर से एस्कोबार फाइट करेंगे।ब्लू ब्रांड में गैर-अमेरिकी रेसलर्स की बात करें तो इस लिस्ट में ड्रू मैकइंटायर (स्कॉटलैंड), शेमस (आयरलैंड), बुच (इंग्लैंड), सैमी ज़ेन (कनाडा), मानसूर (सऊदी अरब) और जियोवानी विंची (इटली) समेत कई बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं। उम्मीद की जा रही है कि टूर्नामेंट में एक अमेरिकी सुपरस्टार भी होगा।हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या Raw के लिए भी किसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत की जाएगी। मगर WWE के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर ने ये जरूर कहा है कि भविष्य में इस तरह के वर्ल्ड टूर्नामेंट्स पर काफी जोर दिया जाएगा। इस बात में कोई संदेह नहीं कि कंपनी ने FIFA वर्ल्ड कप 2022 का फायदा उठाने के लिए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत की है।WWE SmackDown के लिए 2 बड़े मैचों का ऐलान हो चुका हैJay@Jay48565203Next week on smackdownThe Usos vs The New day.... #SmackDown #Usos112Next week on smackdown👀The Usos vs The New day.... 🔥#SmackDown #Usos https://t.co/nQ9GSQkN0wजैसा कि हमने आपको बताया कि SmackDown में इस हफ्ते सेंटोस एस्कोबार और शिंस्के नाकामुरा का मैच होगा, जो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पहला राउंड हो सकता है। इसके अलावा द उसोज़ vs द न्यू डे अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच का भी ऐलान किया गया है।इस मैच के बुक होने का मुख्य कारण ये है कि जे और जिमी उसो, द न्यू डे के सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ने के बहुत करीब आ गए हैं। अगर द उसोज़ इस हफ्ते जीत दर्ज कर पाए, तो उनका सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहना तय हो जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं