WWE द्वारा Money in the Bank 2025 के लिए बनाया गया प्लान आया सामने, रिपोर्ट में लोकेशन को लेकर अहम खुलासा

WWE
Money in the Bank 2025 होने वाला है शानदार (Photo: WWE.com)

WWE Massive Plans Revealed: WWE Money in the Bank 2025 को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है। वहां पर एक बड़ी वापसी होने वाली है। हो सकता है कि ये वैसा ना हो जैसा आप उम्मीद कर रहे हैं। ये किसी स्टार की एंट्री नहीं है बल्कि एक मुख्य शहर और सिटी में वापसी है। WWE द्वारा इस बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बनाए गए प्लान का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट में इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

Ad

WrestleBinge पर रेसलवोट्स रेडियो के नए एपिसोड में जोई वोट्स और टीसी ने Money in the Bank 2025 के लिए WWE के प्लान पर चर्चा की। इस साल ये इंटरनेशनल स्तर पर नहीं होने वाला है। इस फेमस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन यूएस में ही होगा। जून की शुरुआत में इसका प्रसारण लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया से होगा। इतना ही नहीं Money in the Bank के लिए WWE इंट्यूट डोम (जहां पर Raw का Netflix डेब्यू एपिसोड हुआ था) में वापसी के लिए तैयार है। वैसे भी ट्रिपल एच के एरा में जबरदस्त काम हो रहा है।

Ad

WWE में इस समय WrestleMania 41 की तैयारियां चल रही हैं

WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। इसे शानदार बनाने के लिए कंपनी ने कमर कस ली है। Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना ने हील टर्न लिया था। इसके बाद तो चीजें और भी शानदार हो गई हैं। WWE द्वारा कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। कोडी रोड्स मेगा इवेंट में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। रोड्स को इस बार कड़ी चुनौती मिलेगी। इनकी राइवलरी अब काफी मजेदार हो गई है।

गुंथर भी अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। जे ने इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर मेनिया में अपनी प्रतिद्वंदी के रूप में द रिंग जनरल को चुना था। दोनों की राइवलरी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है। हालांकि, अभी तक कोई नई चीज इनकी फ्यूड में देखने को नहीं मिली है। इस कारण से फैंस का उत्साह भी कम होते हुए दिख रहा है। इसके अलावा विमेंस डिवीजन के भी कुछ मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications