WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 पीपीवी अब समाप्त हो चुका है। इस पीपीवी के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ मैच में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया था। इस मैच में मैकइंटायर, लैश्ले को हराकर नए चैंपियन बनने के काफी करीब आ गए थे लेकिन अंत में MVP ने मैकइंटायर का पैर पकड़कर उनका ध्यान भटका दिया।ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने Hell in a Cell पीपीवी के जरिए इशारों-इशारों में बताईइसके बाद बॉबी लैश्ले इस मौके का फायदा उठाकर मैकइंटायर को रोल अप करके मैच जीतते हुए अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे। इस मैच में हार के जरिए मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो चुके हैं और वह लैश्ले के चैंपियन रहते WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट नहीं कर पाएंगे। यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार लैश्ले के अगले चैलेंजर के रूप में सामने आने वाला है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो लैश्ले के अगले प्रतिद्वंदी बन सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार जॉन मॉरिसन से हो सकता है बॉबी लैश्ले का मुकाबलाAll aboard 🚀 STARSHIP PAIN!@TheRealMorrison picks up the victory over @JEFFHARDYBRAND on #WWERaw. pic.twitter.com/pgDehH6dW9— WWE (@WWE) June 15, 2021जॉन मॉरिसन WWE में वापसी के बाद से ही द मिज के छत्र-छाया में रहकर काम करते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि, द मिज के चोटिल होने की वजह से इस वक्त मॉरिसन को सिंगल्स स्टार के रूप में बुक करने का मौका है। पिछले हफ्ते Raw में मॉरिसन, जैफ हार्डी जैसे दिग्गज सुपरस्टार को हराने में कामयाब रहे थे और यह चीज इस बात का संकेत हो सकती है कि WWE मॉरिसन को सिंगल्स स्टार के रूप में पुश देने वाली है।ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार चीजें जो आने वाले समय में WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns और द उसोज के स्टोरीलाइन में देखने को मिल सकती हैंभले ही, WWE में वापसी के बाद से ही मॉरिसन को अपना हुनर दिखाने का ज्यादा मौका न मिला हो लेकिन मॉरिसन काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और वह लैश्ले के लिए अच्छे चैलेंजर साबित हो सकते हैं। हालांकि, इस बात की उम्मीद कम है कि इस फ्यूड के दौरान मॉरिसन, लैश्ले को हराकर नए WWE चैंपियन बन पाएंगे लेकिन मॉरिसन जरूर फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो जाएंगे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!