WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड से पहले Triple H ने लगाई दहाड़, दिल खुश कर देने वाला दिया संदेश

WWE
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Triple H Sends Message: 6 जनवरी, 2025 को WWE Raw का Netflix डेब्यू एपिसोड होने वाला है। कंपनी ने इसे बड़ा बनाने की ठान ली है। शो के लिए कुछ बड़े मुकाबले तय किए गए हैं। इवेंट से पहले WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) ने अब एक बोल्ड कमेंट किया है। गेम 2025 की धमाकेदार शुरूआत करने और WWE यूनिवर्स का पहले जैसा मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने इसके लिए हुंकार भर दी है।

Ad

साल 2024 WWE के लिए कई मायनों में शानदार रहा। नए चैंपियन देखने को मिले। रोमन रेंस के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत कोडी रोड्स ने किया। सभी सुपरस्टार्स को उनकी क्षमता के हिसाब से पुश मिला। कंपनी को लगभग सभी प्रीमियम लाइव इवेंट में बिजनेस के लिहाज से काफी सफलता मिली। ट्रिपल एच और उनकी टीम ने फैंस को एक से बढ़कर एक तोहफे भी दिए। 2025 में भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें फैंस द्वारा लगाई जा रही हैं।

WWE सीसीओ ट्रिपल एच ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के माध्यम से एक संदेश भेजा है। उन्होंने कहा,

ये 2024 का समापन है। हमने पूरी दुनिया में नाम कमाया। हमने कई रिकॉर्ड बनाए और धमाल मचाया। मैं आपको एक चीज बता सकता हूं। 6 जनवरी बहुत नजदीक है। Netflix और आपने अभी तक कुछ नहीं देखा। क्या आप तैयार हैं?
Ad

WWE Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस का भी दिखेगा जलवा

Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में चार मुकाबले होने वाले हैं। सबसे बड़ा मुकाबला रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के बीच होगा। दोनों के बीच होने वाले ट्राइबल कॉम्बैट मैच में ट्राइबल चीफ का पद और उला फाला दांंव पर है। रेंस के लिए ये मुकाबला जीतना जरूरी है। अगर वो जीत गए तो फिर अपनी खोई हुई चीजों को दोबारा हासिल कर सकते हैं। सिकोआ कह चुके हैं कि वो हार मानने वाले नहीं हैं। इसके अलावा सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के मैच पर भी सभी की नज़रें रहेंगी। दोनों के बीच पिछले एक साल से राइवलरी चल रही है। मुकाबले में काफी मजा आने वाला है। पंक और सैथ अपनी-अपनी जीत दावा कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications