WWE चैंपियन समेत बड़े सुपरस्टार्स ने भारतीय फैंस को दिवाली के मौके पर दी शुभकामनाएं, देखें खास वीडियो

WWE अक्सर भारतीय फैंस को त्योहारों पर विश करता है (Photos: WWE.com)
WWE अक्सर भारतीय फैंस को त्योहारों पर विश करता है (Photos: WWE.com)

WWE superstars wish a Happy Diwali: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को भारतीय फैंस से खासा प्यार है। यही वजह है कि उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। वैसे वह इकलौते नहीं हैं जिन्होंने ऐसा किया है क्योंकि कई अन्य सुपरस्टार्स ने भी अपने सभी भारतीय फैंस और दिवाली मनाने वालों को इसकी शुभकामनाएं दी हैं। इनमें कई मौजूदा चैंपियन शामिल हैं और कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें आपने हाल में टीवी पर नहीं देखा है। यह बात और है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) इस लिस्ट से गायब रहे।

Ad

जॉन सीना के साथ ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स, WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स, विमेंस Money in the Bank ब्रीफकेस होल्डर टिफनी स्ट्रैटन ने फैंस को बधाइयां दी हैं। सैंटोस इस्कोबार काफी समय से टीवी पर नहीं दिखाई दिए हैं लेकिन उन्हें भी इस वीडियो में देखा जा सकता है। उन्होंने अपने फैंस को खुशियां भेजी हैं। वहीं काफी लंबे समय से टीवी और जीत से दूर चल रहे शिंस्के नाकामुरा भी इस वीडियो में फैंस को दिवाली की बधाइयां देते हुए नजर आए हैं।

इनके साथ ही पूर्व WWE विमेंस चैंपियन बेली, और एंड्राडे ने फैंस को ढेर सारी खुशियां भेजी हैं। इस वीडियो में SmackDown के पिछले एपिसोड में WWE टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट फाइनल हारने वाली टैग टीम DIY के मेंबर्स टॉमैसो चैम्पा और जॉनी गार्गानो भी फैंस को शुभकामनाएं देते हुए दिखाई दिए। यहां हैरान करने वाली बात यह थी कि ड्रू मैकइंटायर इस वीडियो में दिखाई नहीं दिए। ऐसा शायद इसलिए किया गया होगा क्योंकि वह इस समय रिंग से दूर हैं या फिर उनका किरदार काफी अलग है।

आप वह वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स SmackDown में एक टैग टीम मैच का हिस्सा होंगे

SmackDown के इस हफ्ते होने वाले एपिसोड में कोडी रोड्स एक टैग टीम मैच में लड़ते हुए नजर आएंगे। यह मैच पिछले सप्ताह हुए शो के कारण हो रहा है। दरअसल, कोडी रोड्स और गुंथर पिछले हफ्ते एक सैगमेंट का हिस्सा थे, जहां पर लुडविग काइजर ने आकर रोड्स पर हमला किया था और फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी उसका हिस्सा बन गए थे। इनको बचाने के लिए रैंडी ऑर्टन आए थे और उसके चलते ही इस सप्ताह यह मैच बुक किया गया है। अब देखना होगा कि आखिरकार इस मैच में क्या होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications