Cody Rhodes Tops List Merchandise Selling: WWE का मौजूदा रोस्टर काफी जबरदस्त है और कई दिग्गज स्टार्स इसमें शामिल हैं। WWE अपने शोज़ से पैसे कमाने के साथ-साथ मर्चेंडाइज सेल्स से तगड़ी कमाई करता है। मर्चेंडाइज सेल्स से यह भी पता चलता है कि सुपरस्टार इस समय कितना लोकप्रिय है और उन्हें फैंस कितना पसंद करते हैं। अब 2024 में सबसे ज्यादा बिक्री कराने वाले स्टार्स का नाम सामने आ गया है।WWE ने थोड़े समय पहले ही एक रोचक लिस्ट रिलीज की है। इसके द्वारा उन्होंने बताया कि उनकी वेबसाइट से 2024 में सबसे ज्यादा किस स्टार की मर्चेंडाइज की बिक्री हुई है। इस लिस्ट में टॉप पर WWE चैंपियन कोडी रोड्स मौजूद हैं। दूसरे पायदान पर रोमन रेंस और तीसरे नंबर पर सीएम पंक हैं। कोडी का रोमन को पछाड़ना बड़ी बात है। इन कुछ स्टार्स ने WWE को छप्पर फाड़ फायदा कराया है। आप नीचे पूरी टॉप 10 लिस्ट देख सकते हैं:कोडी रोड्सरोमन रेंससीएम पंकजे उसोजॉन सीनालिव मॉर्गनरिया रिप्लीएलए नाइटरैंडी ऑर्टनडेमियन प्रीस्टइस लिस्ट में जे उसो का नाम जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गजों के भी ऊपर आना काफी बड़ी बात है। इससे पता चलता है कि पिछले एक साल में जे उसो ने किस तरह अपना कद बढ़ाया है और कंपनी के टॉप पर आ चुके हैं।WWE स्टार कोडी रोड्स के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहारोमन रेंस पिछले कुछ सालों से WWE का भार अपने कंधों पर संभाल रहे थे लेकिन अब कोडी रोड्स भी आगे आ चुके हैं। उन्होंने 2024 का Royal Rumble मैच जीता और फिर लगातार WrestleMania नाईट 1 & 2 को मेन इवेंट किया। वो इसी बीच रोमन रेंस के ऐतिहासिक रन का अंत करने में सफल हुए थे और इसके बाद से ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने हुए हैं। रोड्स सबसे लोकप्रिय बेबीफेस स्टार के रूप में सामने आए हैं। साफ तौर पर रोड्स का कद इस साल काफी ज्यादा बढ़ चुका है और इसी वजह से वो मर्चेंडाइज सेल्स में रोमन रेंस और जॉन सीना जैसे स्टार्स को पछाड़ने में सफल हुए हैं। देखना होगा कि रोड्स का यह रन अगले साल भी जारी रहता है, या नहीं। View this post on Instagram Instagram Post