WWE Champion Heart Touching Gesture: WWE मौजूदा समय में यूरोपियन टूर पर है और हाल ही में बेलाफेस्ट में लाइव इवेंट देखने को मिला। इस इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) बड़ा मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही कोडी ने फैन से बड़ा वादा करते हुए सभी का दिल जीत लिया। बता दें, कोडी ने इस लाइव इवेंट में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया था। रोड्स जबरदस्त मैच के बाद सोलो को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहें।
इसके अलावा कोडी रोड्स शो में हॉली नाम के फैन के साथ खास पल शेयर करते हुए दिखाई दिए। बता दें, कोडी ने हॉली के रिंग में आने के बाद सभी को उन्हें हैलो कहने के लिए कहा। उस फैन ने रोड्स को एक चिट दी और अमेरिकन नाईटमेयर ने पूछा कि उन्हें क्या करना है। इसके बाद हॉली ने कोडी रोड्स को उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करने को कहा और चिट में उसकी इंस्टाग्राम आईडी लिखी हुई थी। कोडी ने फैन से वादा किया कि वो उन्हें जरूर इंस्टाग्राम पर फॉलो करेंगे। क्राउड को यह चीज काफी पसंद आई और वो रोड्स को जबरदस्त तरीके से चीयर करते हुए दिखाई दिए।
आप नीचे कोडी रोड्स की उस फैन के साथ बातचीत का वीडियो देख सकते हैं:
कोडी रोड्स WWE में जॉन सीना की तरह बहुत बड़े बेबीफेस बन चुके हैं
जॉन सीना को इतिहास के महानतम बेबीफेस में से एक माना जाता है। सीना को बच्चे सबसे ज्यादा पसंद करते थे। कोडी रोड्स भी जॉन की तरह बहुत बड़े बेबीफेस बन चुके हैं और उनकी भी बच्चों के बीच लोकप्रियता अच्छी-खासी है। देखा जाए तो सीनेशन लीडर मौजूदा समय में विलेन बन चुके हैं। उन्होंने Elimination Chamber 2025 में अमेरिकन नाईटमेयर को ही धोखा देकर हील टर्न लिया था। यही नहीं, जॉन सीना Raw के आखिरी एपिसोड में अपने फैंस के भी खिलाफ हो गए थे। देखा जाए तो कोडी रोड्स को इस चीज का काफी फायदा होने वाला है। ऐसा लग रहा है कि कोडी, जॉन के खिलाफ राइवलरी खत्म होते-होते और भी बड़े बेबीफेस स्टार बन जाएंगे।