John Cena Wins: WWE Saturday Night's Main Event में जॉन सीना (John Cena) एक्शन में दिखाई दिए। उनका सामना अपने सबसे बड़े फैन से हुआ और फैंस को यह पल बेहद पसंद आया। मैच की क्वालिटी खास नहीं थी लेकिन कुछ रोचक मोमेंट देखने को मिले। सीना ने बवाल मचाया। WWE Backlash 2025 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जॉन सीना ने अपने सबसे बड़े फैन आर-ट्रुथ पर अटैक कर दिया था। इसी वजह से Saturday Night's Main Event में उनके बीच मैच देखने को मिला। वो सिंगल्स मुकाबले में आमने-सामने आए। आर-ट्रुथ ने जॉन सीना के कपड़ों और थीम सॉन्ग पर एंट्री की। यह देखकर फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। आर-ट्रुथ पर जॉन सीना ने एंट्रेंस के दौरान ही अटैक कर दिया और मैच शुरू हो गया। View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने डॉमिनेट किया और आर-ट्रुथ पर फाइव नकल शफल लगाया। ट्रुथ ने अगले ही पल वापसी की और जॉन सीना पर उनकी ही तरह शोल्डर टैकल, साइड स्लैम, फाइव नकल शफल और एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया। ट्रुथ को पूरी तरह से फैंस का सपोर्ट प्राप्त था। जॉन सीना ने इसके बावजूद हार नहीं मानी। दिग्गज इसके बाद अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रिंग में लेकर आ गए। ऐसा लगा कि वो आर-ट्रुथ पर इससे वार करेंगे। जॉन अचानक रुक गए और उन्होंने चैंपियनशिप रेफरी को दे दी। ऐसा लगा कि जॉन सीना का बेबीफेस टर्न हो गया है और वो सही दिशा में आ गए हैं। हालांकि, वो सिर्फ नाटक कर रहे थे। जब रेफरी का ध्यान रिंग अनाउंसर टीम को चैंपियनशिप वापस देने पर था, तभी जॉन ने ट्रुथ पर लो ब्लो लगाया और एटीट्यूड एडजस्टमेंट देकर पिन करते हुए जीत अपने नाम कर ली। जॉन चीटिंग से जीते। View this post on Instagram Instagram PostWWE Saturday Night's Main Event में जॉन सीना पर कोडी रोड्स ने किया हमलाजॉन सीना का जीत के बाद बैकस्टेज जे उसो के साथ सैगमेंट देखने को मिला था। इसी बीच सीना ने दावा किया था कि यूट्यूबर लोगन पॉल वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे और इससे रेसलिंग खराब हो जाएगी। मेन इवेंट में लोगन पॉल और जे उसो के मैच में जॉन सीना ने दखल दिया। उन्होंने लोगन की मदद करने की कोशिश की लेकिन कोडी रोड्स ने वापसी करके सीना पर अटैक किया। जे उसो इसी के चलते पॉल को हराकर वर्ल्ड टाइटल रिटेन रखने में सफल हुए। View this post on Instagram Instagram Post