John Cena Reveals Reason Retirement: WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना (John Cena) ने इतिहास रच दिया। वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने में सफल हो गए और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की एक साल लंबी बादशाहत का अंत किया। सीना इसी के साथ 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन गए। सीना ने अब अपने रिटायरमेंट का कारण बताया।
The Pat McAfee Show पर जॉन सीना दिखाई दिए थे। इसी बीच होने अपनी जीत को लेकर बात की। सीना ने इसी बीच बताया था कि वो WWE चैंपियनशिप को अपने साथ ले जाएंगे और फिर कंपनी को एक नया टाइटल बनाना पड़ेगा।। उन्होंने इस बीच कहा कि वो दिसंबर 2025 में रिटायर हो जाएंगे, क्योंकि उन्होंने फैंस से दो दशक पहले यही वादा किया था कि अगर वो पहले जैसा काम नहीं कर पाएंगे, तो करियर खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा,
"मैं हमेशा ही सीधी बात करता हूं। मैं अपने शब्दों पर टिका रहता हूं। जब मैं इस बिजनेस में आया था और जब मुझे यहां पर सफलता मिलने लगी, तो मैं लगभग फायर होने वाला था लेकिन बच गया। जब मैंने पहली बार चैंपियनशिप जीती, तो मैंने खुद से वादा किया था। मैंने कहा था कि अगर मैं थोड़ा धीमा हो जाऊंगा, तो फिर मैं यहां से चला जाऊंगा। अगर आप 2015 में मेरी चीजों को देखेंगे और आज की चीजें देखेंगे, तो आपको समझ आएगा कि मैं थोड़ा धीमा हो गया हूं। मैं जा रहा हूं, क्योंकि मेरे साथ जो लोग हैं, मैंने उन्हें वादा किया था।"
आप नीचे यह पूरी वीडियो देख सकते हैं:
WWE में जॉन सीना अपने एरा को खत्म करना चाहते हैं
जॉन सीना ने इसी इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो टाइटल अपने साथ ले जाएंगे, क्योंकि यह इतिहास का एक हिस्सा है। वो चैंपियनशिप ले जाना चाहते हैं, ताकि WWE द्वारा एक नई शुरुआत की जा सके। वो यह अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल को लेकर जाना चाहते हैं, ताकि WWE का मौजूदा एरा खत्म हो जाए। Raw के हालिया एपिसोड में जॉन ने इसी विषय पर बात की। बाद में रैंडी ऑर्टन ने आकर जॉन पर अटैक किया। रैंडी शायद सीना के टाइटल रन के दौरान पहले विरोधी हो सकते हैं।