WWE रॉ (Raw) के अंतिम एपिसोड में बिग ई (Big E) ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पर अपना मनी इन द बैंक (Money in the Bank) कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर दिया। उन्होंने इसके साथ ही WWE चैंपियनशिप जीत ली। उन्होंने लैश्ले के लंबे टाइटल रन का सही तरह से अंत किया। मैच के बाद उन्होंने जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया किया और न्यू डे (New Day) के सदस्य भी वहां मौजूद थे।बिग ई को हर कोई टॉप स्टार की तरह पुश मिलते हुए देखना चाहता था। देखा जाए तो WWE ने उनके लिए खास पल तैयार किया। पहले ही कंपनी ने उनके कैश-इन को काफी ज्यादा हाइप कर दिया था और इसी वजह से यह पल और भी खास बन गया। बिग ई कोशिश करेंगे कि उनका टाइटल रन बेहतर साबित हो। View this post on Instagram A post shared by Ettore “Big E” Ewen (@wwebige)इसके लिए उन्हें कई बेहतर सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना होगा। इससे बतौर चैंपियन उनका कद बढ़ जाएगा और टाइटल रन बेहतर बन जाएगा। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो WWE चैंपियन बिग ई के अगले विरोधी साबित हो सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो WWE चैंपियन बिग ई के अगले विरोधी बन सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले View this post on Instagram A post shared by Bobby Lashley (@bobbylashley)बॉबी लैश्ले और बिग ई मिलकर काफी अच्छा मैच दे सकते हैं। लैश्ले जरूर अपने टाइटल के लिए रीमैच की मांग करेंगे। इसी वजह से दोनों के बीच आने वाले समय में मैच देखने को मिल सकता है। बॉबी लैश्ले Raw के अगले एपिसोड में बता सकते हैं कि वो लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे। साथ ही Extreme Rules पीपीवी के लिए वो बिग ई को चैलेंज कर कर सकते हैं।बॉबी लैश्ले और बिग ई मिलकर काफी अच्छा मैच दे सकते हैं। दोनों ताकतवर सुपरस्टार्स को आमने-सामने देखना काफी ज्यादा खास रहने वाला है। लैश्ले एक बार फिर टाइटल जीतने की कोशिश करेंगे लेकिन उनके लिए काफी ज्यादा मुश्किल रहेगी। आने वाले कुछ इवेंट्स में वो आपस में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।