इस हफ्ते हुए Raw के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन को हराते हुए दूसरी बार WWE चैंपियनशिप को जीता और इसी वजह से Survivor Series में होने वाले चैंपियन vs चैंपियन मैच में भी बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। अब WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से होगा।How #SurvivorSeries SZN started: How its going: pic.twitter.com/X4OD1gC5HU— WWE (@WWE) November 17, 2020WWE ने पिछले हफ्ते ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि Raw में रैंडी ऑर्टन अपनी चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच को बहुत ही शानदार तरीके से बिल्ड किया गया और Raw में दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बेहद खतरनाक मैच भी देखने को मिला।यह भी पढ़ें: Raw रिजल्ट्स: रोमन रेंस को लगा बड़ा झटका, WWE को मिला चौंकाने वाला नया चैंपियनरैंडी ऑर्टन ने मैच को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया, लेकिन एडम पीयर्स ने आकर इस मैच को NO DQ बना दिया, जिसके बाद दोनों ही सुपरस्टार्स ने फैंस को एक बेहद ही खतरनाक एक्शन-पैक मैच दिया। इस मैच में चेयर्स से लेकर टेबल्स तक का इस्तेमाल हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मैच में अनाउंसर्स टेबल का भी शानदार तरीके से इस्तेमाल किया।Table Time!#WWERaw #WWEChampionship @RandyOrton @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/XJCtH1cvxA— WWE (@WWE) November 17, 2020हालांकि अंत में रैंडी ऑर्टन ने मैकइंटायर को RKO देने का प्रयास किया, लेकिन ड्रू ने पलटवार करते हुए रैंडी ऑर्टन को क्लेमोर किक देदी और पिनफॉल के जरिए अपने करियर में दूसरी बार WWE चैंपियनशिप को जीता।R... K.. 𝘾𝙇𝘼𝙔𝙈𝙊𝙍𝙀!#WWERaw #WWEChampionship @DMcIntyreWWE @RandyOrton pic.twitter.com/S223t9qXT5— WWE (@WWE) November 17, 2020WWE Survivor Series में होगा रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर का मैचड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियन बनने से Survivor Series में उनका मैच अब रोमन रेंस से होगा। दोनों सुपरस्टार्स का इतिहास काफी पुराना रहा है और इन दोनों के बीच जो दुश्मनी है, उसके कारण इस मैच के लिए उत्सुकता और भी बढ़ जाती है।आपको बता दें कि मैकइंटायर पिछले हफ्ते ही SmackDown के एपिसोड में नजर आए थे और उन्होंने रोमन रेंस की बेइज्जती भी की थी। हालांकि तबतक दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच ऑफशियल नहीं हुआ था, जिसकी वजह से रोमन रेंस ने मैकइंटायर को इतनी गंभीरता से नहीं लिया था।अब देखना दिलचस्प होगा कि अपने नए प्रतिद्वंदी को लेकर रोमन रेंस क्या प्रतिक्रिया देते हैं और आखिरकार सर्वाइवर सीरीज में होने वाले चैंपियन vs चैंपियन मैच में किस ब्रांड के चैंपियन को जीत मिलती हैं।यह भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जिन्होंने Survivor Series में डेब्यू करते हुए अपने करियर की शुरुआत की