Mia Yim: कुछ हफ्ते पहले WWE Raw में मिया यिम (Mia Yim) ने वापसी कर धमाल मचाया था। ऐसा लग रहा है कि WWE ने उनके लिए आगे के लिए खास प्लान तैयार किया है। इसकी शुरूआत हो गई है। दरअसल कंपनी ने अब उनके नाम में बदलाव कर दिया है। अब उन्हें मिचिन (Michin) नाम से पुकारा जाएगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में इसका खुलासा हुआ। WWE Raw में बियांका ब्लेयर की टीम का इन-रिंग प्रोमो हुआ था। इस सैगमेंट में मिया यिम मौजूद नहीं थी। इस दौरान ग्राफिक्स में उनका नाम मिचिन दिखाया गया था। बैकस्टेज में उनके ऊपर रिया रिप्ली ने अटैक भी किया था। WWE सुपरस्टार मिया यिम के नाम में हुआ बदलावशो के बाद WWE ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी उनके नाम में बदलाव किया। यिम ने भी ट्विटर के जरिए बताया कि वो अब मिचिन नाम से जानी जाएंगी। The HBIC@MiaYim미친 . Michin (Mee-chin). Crazy. 🫰🏽#WWERAW @wwe4897589미친 . Michin (Mee-chin). Crazy. 🫰🏽#WWERAW @wwe https://t.co/Px64fXiKTyयिम का WWE मेन रोस्टर में करियर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। 1 साल बाद इस महीने की शुरूआत में उन्होंने कंपनी में वापसी की। NXT में उन्होंने जबरदस्त काम किया था। जजमेंट डे और द ओसी के बीच इस समय राइवलरी चल रही है। द ओसी को जजमेंट डे की रिया रिप्ली ने बहुत परेशान किया था। कुछ हफ्ते पहले यिम ने वापसी करते हुए ओसी को ज्वाइन किया। उन्होंने रिप्ली की हालत खराब कर दी थी।26 नवंबर (भारत में 27 नवंबर) को WWE सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा। इस शो में कुछ वॉरगेम्स मुकाबले देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इस बार बहुत बड़ा बदलाव किया है। इन वॉरगेम्स मैचों का बिल्डअप भी शानदार अंदाज में किया गया है। इस शो में बियांका ब्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, ओस्का, मिया यिम का मुकाबला डैमेज कंट्रोल (बेली, डकोटा काई और इयो स्काई), रिया रिप्ली और निकी क्रॉस के साथ होगा।सभी की नजरें इस मुकाबले में यिम और रिप्ली के ऊपर रहेंगी। अभी तक रिया की हालत यिम ने खराब की है। रिया भी अपना बदला लेंगी। वहीं यिम भी इस मैच में बवाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार होंगी। WWE@WWEAs @RheaRipley_WWE gains the #WarGames advantage for her team, it's a complete brawl between both teams just days before #SurvivorSeries!#WWERaw1589321As @RheaRipley_WWE gains the #WarGames advantage for her team, it's a complete brawl between both teams just days before #SurvivorSeries!#WWERaw https://t.co/NzdSBiVFFDWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।