WWE Clash at the Castle में हुए खतरनाक 'आई क्विट' मैच के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़ 

 कोडी रोड्स की धमाकेदार जीत के बाद कई WWE फैंस नाखुश हैं
कोडी रोड्स की धमाकेदार जीत के बाद कई WWE फैंस नाखुश हैं

Cody Rhodes vs Aj Styles I Quit Match Fans Reaction: WWE Clash at the Castle में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और एजे स्टाइल्स (Aj Styles) का आई क्विट मैच में आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में कोडी की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप दांव पर थी। एजे ने इस मुकाबले में रोड्स पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी।

Ad

अमेरिकन नाईटमेयर ने भी फिनॉमिनल वन को कांटे की टक्कर दी। अंत में, उन्होंने एजे स्टाइल्स पर स्टील स्टेप्स से हमला करना चाहा और एजे ने डरकर 'आई क्विट बोल दिया। इसके साथ ही कोडी रोड्स ने मैच जीतते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की। कई फैंस को यह मुकाबला काफी पंसद आया। वहीं, कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिनका इस मुकाबले के बाद गुस्सा फूट पड़ा है और उनसे तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

WWE Clash at the Castle 2024 में कोडी रोड्स vs एजे स्टाइल्स के आई क्विट मैच को लेकर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़:

Ad

(क्या जबरदस्त मैच था। ये दोनों बैंगर मैच दे सकते हैं। कोडी WrestleMania में टाइटल जीतने के बाद से ही तीन बैंगर मैच दे चुके हैं और अभी केवल जून ही है।)

Ad

(मुकाबला शानदार था लेकिन एंडिंग खराब थी।

Ad

(मैंने किसी मैच का इससे बुरा अंत नहीं देखा। मुझे उम्मीद नहीं थी कि एजे इस तरह आई क्विट कहेंगे। मैं जिस एजे स्टाइल्स को जानता हूं वो ऐसे नहीं हैं।)

Ad

(यह शायद सबसे बेकार आई क्विट मैच था जो कि मैंने देखा है लेकिन फिर भी यह ठीक-ठाक मैच था।)

Ad

(यह चौंकाने वाली चीज़ नहीं है कि इन दोनों ने एक बार फिर शानदार मैच दिया। Clash at the Castle को शुरू करने का यह शानदार तरीका था।)

Ad

(क्या अब आप उनके [कोडी रोड्स] के लिए कोई बेहतर प्रतिद्वंदी ढूढ़ेंगे या फिर उन्हें तीसरे प्रीमियम लाइव इवेंट में एजे स्टाइल्स का ही सामना करना होगा।)

Ad

(हथकड़ी से बेहतर थंबटैक्स होते हैं। मुझे इस बात को लेकर निराशा है कि जिस तरह मैच हुआ।)

(कई बार अपनी लिमिट से बाहर निकलना और अपने दूसरे चेहरे के गुस्से को बाहर करना जरूरी होता है। कोडी को आज रात यह करना था। एजे स्टाइल्स को डराकर उन्हें आई क्विट बुलवाने के लिए।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications