Roman Reigns vs Drew Mcintyre: WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) लगभग 30 साल में यूनाइटेड किंगडम में होने वाले पहले प्रीमियम लाइव इवेंट को हेडलाइन करेंगे। 03 सितंबर को कंपनी क्लैश एट द कैसल(Clash at the Castle) का आयोजन करेगी।इस साल फरवरी में सिजेरो ने WWE को छोड़ दिया था। अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने यूरोपियन अपरकट का खूब इस्तेमाल किया और इसे अपना सिग्नेचर मूव बनाया। भले ही उन्होंने इस मूव को मशहूर बनाया, लेकिन यह कई दशकों से चलन में है। हाल ही में WWE The Bump में मैकइंटायर ने इस मूव का इस्तेमाल करने को लेकर बात की है। ब्रेट हार्ट ने भी बताया है कि कैसे द डायनामाइट किड ने उन्हें यह मूव सिखाया था। मैकइंटायर ने कहा,"मैं इसका इस्तेमाल अक्सर नहीं करता हूं, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसका इस्तेमाल करना मुझे पसंद है। यदि मैं इसका इस्तेमाल किसी और से बेहतर तरीके से नहीं कर सकता तो मैं इसका इस्तेमाल नहीं करूंगा। सिजेरो हमेशा मेरे पास रहते थे और अब वह पास नहीं हैं। वह मेरे लिए काफी अहम थे। अब सिजेरो यहां नहीं हैं तो मैं उनके मूव को वापस लाऊंगा।"WWE Clash at the Castle में रोमन रेंस का सामना करने पर ड्रू मैकइंटायर ने दी प्रतिक्रियाड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस के खिलाफ अपने रिकॉर्ड के बारे में भी बात की है। पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन को क्लेमोर किक लगाकर मैकइंटायर ने अपना दबदबा दिखाया था। हालांकि, आमने-सामने हुई भिड़ंत में रोमन के पास 4-0 की बढ़त है। आगामी मुकाबले को लेकर मैकइंटायर ने कहा,"रोमन हमेशा मेरे लिए बड़े विपक्षी रहे हैं और वह काफी अच्छे हैं। वह जितना बोलते हैं उतने ही अच्छे हैं और मैं अपनी गलतियों से सीख लेता हूं। मैं हमेशा अपने साथ ईमानदार रहता हूं। मैं हमेशा शीशे में देखता हूं और कहता हूं कि मेरी कमजोरी क्या है? मुझे कहां सुधार की जरूरत है? रोमन अब ऐसा नहीं करते हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि वह अजेय हो चुके हैं। मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि मैं वो ड्रू मैकइंटायर नहीं हूं जिसका सामना उन्होंने दो साल पहले किया था।"The Spotlight@TheSpotlightYTDid you know?@WWERomanReigns is undefeated against @DMcIntyreWWE (4-0)11Did you know?@WWERomanReigns is undefeated against @DMcIntyreWWE (4-0) https://t.co/pqRZSqliQdड्रू मैकइंटायर कोशिश करेंगे कि वह रोमन के खिलाफ पहली जीत हासिल करते हुए इतिहास रचे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।