Clash of Champions 2020 में फैंस को केवल चैंपियनशिप मुकाबले देखने को मिलेंगे। जैसा की पीपीवी का नाम ही है Clash of Champions, यानी जहां केवल चैंपियंस की भिड़ंत होगी। Clash of Champions के लिए WWE ने 9 टाइटल मुकाबले बुक किए हैं जिसमें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी प्रमुख है।ये भी पढ़ें- WWE Clash of Champions 2020: शो से पहले सभी मैचों के नतीजों की भविष्यवाणीइंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए WWE ने ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच बुक किया है जिसमें सैमी जेन, एजे स्टाइल्स और जैफ हार्फी नज़र आएंगे। इस मुकाबले की खास बात यह है कि सैमी जेन लंबे समय बाद किसी पीपीवी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। View this post on Instagram Join fans from around the world live on TV! Register now for your virtual seat in the #WWEThunderDome at #WWEClash on @WWENetwork! Link in bio to register. A post shared by WWE (@wwe) on Sep 24, 2020 at 8:45am PDTसैमी जेन ने कोविड-19 के चलते WWE रिंग से दूर रहने का निर्णय लिया था और उस समय वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे और मजबूरी में उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा। नए चैंपियन को निर्धारित करने के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसे एजे स्टाइल्स ने जीता और नए चैंपियन बने।Clash of Champions में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच का नतीजा काफी दिलचस्प होने वाला है। इस आर्टिकल में हम इस मुकाबले के 3 संभावित अंत के बारे में बात करेंगे।#) Clash of Champions में एजे स्टाइल्स टाइटल रिटेन कर सकते हैंएजे स्टाइल्सWWE में एजे स्टाइल्स की गिनती कंपनी के सबसे शानदार परफॉर्मर के रूप में होती है। पिछले कुछ समय में वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम भी कर चुके हैं और इसे जैफ हार्फी के खिलाफ गंवा भी चुके हैं लेकिन वर्तमान में एक बार फिर वह इस टाइटल के चैंपियन हैं।एजे स्टाइल्स लैडर मुकाबलों में हमेशा से ही अपने विरोधी सुपरस्टार्स पर भारी पड़े हैं ऐसे में Clash of Champions में होने वाले लैडर मैच में उनकी जीत की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। Clash of Champions में अगर एजे स्टाइल्स इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन करते हैं तो फैंस को इसमें जरा भी हैरानी नहीं होनी चाहिए।Will the #ICTitle once again become #Phenomenal THIS SUNDAY at #WWEClash of Champions?!@JEFFHARDYBRAND @SamiZayn pic.twitter.com/YkcDCiZl4j— WWE (@WWE) September 26, 2020ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?