Extreme Rules: WWE Extreme Rules इवेंट के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। 8 अक्टूबर को इस इवेंट का आयोजन होगा। इस इवेंट में ब्रॉलिंग ब्रूट्स का मुकाबला इम्पीरियम के साथ होगा। ये सिक्स मैन टैग टीम मैच होगा। यूएस चैंपियन गुंथर (Gunther) और शेमस (Sheamus) के बीच जबरदस्त राइवलरी इस मैच में देखने को मिलेगी।WWE Extreme Rules इवेंट में फैंस को देखने को मिलेगा तगड़ा मैचClash at the Castle इवेंट में गुंथर और शेमस के बीच जबरदस्त चैंपियनशिप मैच हुआ था। इस मैच में गुंथर की जीत हुई थी लेकिन फैंस का दिल शेमस ने जीता था। मैच के अंत में सभी ने शेमस के लिए खड़े होकर तालियां बजाई थी। WWE ने अब सिक्स मैन टैग टीम मैच में बदलाव किया है। इस मैच में एक शर्त जोड़ दी गई है। अब ये सिक्स मैन टैग टीम Good Old Fashioned Donnybrook मैच होगा। कहा जाए तो एक तरह से ये नो होल्ड्स बार्ड मैच की तरह होगा। इसमें आयरिश हथियारों का इस्तेमाल किया जाएगा।WWE@WWEAt #ExtremeRules, The #BrawlingBrutes and #Imperium will look to rip each other apart in a Six-Man Tag Team Good Old Fashioned Donnybrook Match!ms.spr.ly/6012d8w28117751265🚨👊🚨👊🚨At #ExtremeRules, The #BrawlingBrutes and #Imperium will look to rip each other apart in a Six-Man Tag Team Good Old Fashioned Donnybrook Match!ms.spr.ly/6012d8w28 https://t.co/2wbUVzppzcअभी तक WWE में सिर्फ एक बार डोनीब्रूक मुकाबला हुआ है। 29 जुलाई को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में मैकइंटायर और शेमस के बीच ये मैच देखने को मिला था। इस मैच में मैकइंटायर ने शानदार जीत हासिल की थी। अब Extreme Rules में होने वाले इस मैच में बहुत मजा आएगा। दोनों ग्रुप एक खास मैच में इस बार नजर आएंगे। WWE ने भी ये शर्त जोड़कर फैंस को इस मैच के लिए बहुत उत्साहित कर दिया है।गुंथर और शेमस को एक बार फिर आमने-सामने देखने में फैंस को मजा आएगा। दोनों ने पिछली बार शानदार मैच दिया था। शेमस यहां अच्छा प्रदर्शन कर एक बार फिर चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर आगे जाकर उनका चैंपियन बनना तय है। Extreme Rules में इस बार शानदार मैच फैंस को देखने को मिलेंगे। फैंस को बड़ा सरप्राइज भी इस इवेंट में मिल सकता है।WWE@WWEThe hits will keep coming when The #BrawlingBrutes and #Imperium collide in a Good Old Fashioned Donnybrook Match at #ExtremeRules! 62884The hits will keep coming when The #BrawlingBrutes and #Imperium collide in a Good Old Fashioned Donnybrook Match at #ExtremeRules! 👊 https://t.co/HnHt05lcEoWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।