WWE WrestleMania 41 के नाईट 1 मेन इवेंट का हुआ ऐलान, Roman Reigns के फैंस के लिए बड़ा अपडेट, जानिए पूरी डिटेल

WWE
WrestleMania 41 नाईट 1 के मेन इवेंट में कौन सा मैच होगा? (Photo: WWE.com)

WWE Revealed WrestleMania Night One Main Event: WWE WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। अब ज्यादा हफ्ते इसके प्रसारण में नहीं बचे हैं। फैंस को इस बार तगड़ा शो देखने को मिलेगा। बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है। दो दिन का ये इवेंट होगा। खैर सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि नाईट 1 के मेन इवेंट में कौन सा मुकाबला होगा। अब इसका जवाब WWE द्वारा ऑफिशियल तौर पर दे दिया गया है। आपको बता दें रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस और सीएम पंक मेनिया के पहले दिन के मेन इवेंट में आपस में टकराएंगे।

Ad

कुछ हफ्ते पहले रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच WrestleMania 41 के लिए मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया था। SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में तीनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। वहां पर पॉल हेमन ने खुलासा किया था कि ये ट्रिपल थ्रेट मैच मेन इवेंट में होगा। हालांकि, ये नहीं बताया गया कि किस दिन होगा। हेमन की बात सुनकर पंक की आंखों में आंसू आ गए थे। वो पहली बार मेनिया का मेन इवेंट करेंगे।

WWE ने आखिरकार खुलासा कर दिया है कि नाईट 1 के मेन इवेंट में कौन सा मैच होगा। Raw के दौरान WWE ने सोशल मीडिया के जरिए कंफर्म किया कि नाईट 1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ट्रिपल थ्रेच मैच होगा।

Ad

WWE WrestleMania 41 नाईट 2 के मेन इवेंट में किसका मैच होगा?

WrestleMania 41 नाईट 1 का मेन इवेंट अब क्लियर हो गया है। आप ये भी अंदाजा लगा सकते हैं कि नाईट 2 के मेन इवेंट में कौन सा मैच होगा। जाहिर सी बात है कि कोडी रोड्स और जॉन सीना के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच से ही WrestleMania 41 का अंत होगा। सीना और कोडी की राइवलरी खतरनाक चल रही है। Raw में इस हफ्ते कोडी ने शानदार क्रॉस रोड्स सीना को दिया। आगे जाकर इनकी फ्यूड में बहुत कुछ देखने को मिल सकता है। सीना 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने का सपना देख रहे हैं। इस बार वो बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications