WWE: WWE NXT कपल टैटम पैक्सले (Tatum Paxley) और जेवियर बर्नल (Javier Bernal) ने हाल ही में सगाई कर ली। टैटम पैक्सले ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह खुशखबरी दी है। टैटम पैक्सले ने बीच पर प्रपोजल की कुछ तस्वीरों के साथ-साथ अपने इंगेजमेंट रिंग की एक फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। वहीं, अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में टैटम पैक्सले ने लिखा-"हां, मैं करूंगी" View this post on Instagram Instagram Postबता दें, यह जोड़ी पिछले कुछ महीनों से ज्यादातर NXT Level Up में नज़र आ रही है। टैटम पैक्सले ने अपना आखिरी मैच दो दिन पहले ही लड़ा था जब उन्होंने डैनी पालमर के साथ टीम बनाकर जकारा जैक्सन और लैश लैजेंड का सामना किया था। वहीं, जेवियर बर्नल ने NXT टीवी पर अपना आखिरी मैच जुलाई में वॉन वैगनर के खिलाफ लड़ा था। View this post on Instagram Instagram Postभले ही, टैटम पैक्सले और जेवियर बर्नल ऑन-स्क्रीन साथ काम नहीं करते हैं लेकिन इन दोनों के रिलेशनशिप के बारे में सभी को पहले से पता है। बता दें, इस जोड़ी को डेटिंग करते हुए कई महीने बीत चुके हैं। टैटम पैक्सले & जेवियर बर्नल से पहले एमा & मैडकैप मॉस और रिया रिप्ली & AEW सुपरस्टार बडी मैथ्यूज ने भी इसी साल सगाई का ऐलान किया था।कई WWE Superstars ने Tatum Paxley & Javier Bernal को सगाई की बधाई दीटैटम पैक्सले के इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सुपरस्टार्स ने दी बधाईटैटम पैक्सले और जेवियर बर्नल के सगाई का ऐलान करने के बाद फैंस के साथ-साथ रेसलिंग जगत की बड़ी हस्तियां भी काफी खुश हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस WWE कपल को बधाई देना भी शुरू कर दिया है।अल्फा अकादमी मेंबर मैक्सिन डुप्री ने टैटम पैक्सले & जेवियर बर्नल को बधाई देते हुए लिखा-"मैं तैयार नहीं थी। आपको बधाई हो।"ज़ायोन क्विन ने लिखा-"आप दोनों को बधाई।"वहीं, हाल ही में बैकी लिंच के हाथों NXT विमेंस टाइटल हारने वाली टिफनी स्ट्रैटन ने लिखा-"मैं आप दोनों के लिए काफी खुश हूं। बधाई हो।"इन सुपरस्टार्स के अलावा लिव मॉर्गन, इंडी हार्टवेल, जो गेसी, समांथा इरविन, ब्लेयर डेवनपोर्ट और अमारी मिलर ने भी टैटम पैक्सले & जेवियर बर्नल को सगाई करने के लिए बधाई दी।