WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ। सऊदी अरब में हुआ यह पीपीवी अबतक का सबसे शानदार इवेंट साबित हुआ और फैंस को इसमें काफी ज्यादा मजा आया। WWE के कई दिग्गज सुपरस्टार्स Crown Jewel में लड़ते हुए नजर आए और उन्होंने फैंस को एक से बढ़कर एक यादगार मैच भी दिए।आपको बता दें कि Crown Jewel पीपीवी में कुल मिलाकर 10 मुकाबले हुए। इसमें सबसे शानदार मैच ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच हुआ Hell in a Cell मैच रहा। इसे साल का सबसे अच्छा मुकाबला कहा जाए, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। इसके अलावा King of the Ring और Queen Crown टूर्नामेंट का फाइनल भी काफी यादगार रहा।WWE@WWEWhen @BrockLesnar was leaving Saudi Arabia, Brock was quoted saying, “The moment I arrive at SmackDown, I will beat Roman Reigns senseless.” 👀 #WWECrownJewel3:30 AM · Oct 22, 202186351072When @BrockLesnar was leaving Saudi Arabia, Brock was quoted saying, “The moment I arrive at SmackDown, I will beat Roman Reigns senseless.” 👀 #WWECrownJewel https://t.co/Mu9YQlVDw7WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग ने भी साल 2016 में वापसी के बाद अबतक का सबसे सर्वश्रेष्ठ मैच दिया। उन्होंने बॉबी लैश्ले को नो होल्ड्स बार्ड फॉल्स काउनट एनिवेयर मैच में हराया। हालांकि इन मैचों के अलावा Crown Jewel में 4 चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले।यूनिवर्सल चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, Raw टैग टीम चैंपियनशिप और WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला पीपीवी में हुआ। अब इस आर्टिकल में Crown Jewel में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों के ऊपर नजर डालेंगे:#) WWE Crown Jewel में रैंडी ऑर्टन और रिडल vs एजे स्टाइल्स और ओमोस (RAW टैग टीम चैंपियनशिप मैच)WWE@WWEEXCLUSIVE: @SuperKingofBros knows how to make an entrance at #WWECrownJewel, but @RandyOrton knows how to celebrate!1:00 AM · Oct 22, 20212192386EXCLUSIVE: @SuperKingofBros knows how to make an entrance at #WWECrownJewel, but @RandyOrton knows how to celebrate! https://t.co/eWWXvbiMZXRAW टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और ओमोस vs रैंडी ऑर्टन और रिडल के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। इस को ज्यादा यादगार रिडल की एंट्री ने भी बनाया, जिन्होंने रिंग में ऊंट के ऊपर बैठकर एंट्री की। रिडल और रैंडी ऑर्टन के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला और स्टाइल्स - ओमोस ने उन्हें कड़ी टक्कर भी दी।हालांकि अंत में रैंडी ऑर्टन ने पहले एजे स्टाइल्स को RKO दिया और फिर रिडल ने फ्लोटिंग ब्रो मूव स्टाइल्स को लगाया। रिडल ने स्टाइल्स को पिन करते हुए हराया और अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ रैंडी ऑर्टन और रिडल ने RAW टैग टीम चैंपियनशिप को भी रिटेन किया।विजेता: रैंडी ऑर्टन और रिडल