WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इवेंट शुरू होने में अब काफी कम समय रह गया है और कंपनी की तरफ से सऊदी अरब में होने वाले इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। फैंस को इस इवेंट का बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार है, क्योंकि Crown Jewel में कई यादगार मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं।Crown Jewel में रोमन रेंस, बैकी लिंच, बिग ई, साशा बैंक्स, रैंडी ऑर्टन, ऐज, गोल्डबर्ग, सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले, रिडल, बियांका ब्लेयर, फिन बैलर, एजे स्टाइल्स, ड्रू मैकइंटायर, ओमोस, जेवियर वुड्स, जेलिना वेगा, डूड्रॉप, ब्रॉक लैसनर, मंसूर और अली हिस्सा लेने वाले हैं। WWE ने Crown Jewel पीपीवी के लिए 9 मैचों को बुक किया है और हर मैच का काफी महत्व काफी ज्यादा है।WWE on BT Sport@btsportwwe😤 Chief or Beast? 💀 #WWECrownJewel11:47 AM · Oct 19, 20211198184😤 Chief or Beast? 💀 #WWECrownJewel https://t.co/PP5ZcHOZNaWWE Crown Jewel 2021 को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?WWE का अगला बड़ा इवेंट Crown Jewel 21 अक्टूबर को सऊदी अरब से लाइव आने वाला है। भारत में आप इस पीपीवी के प्री-शो का लुत्फ रात 8:30 और मेन शो को रात 9:30 बजे से देख सकते हैं। Crown Jewel का सीधा प्रसारण इंग्लिश और हिंदी में सोनी टेन नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी आपको पीपीवी की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स मिलेंगे।WWE Crown Jewel 2021 का फाइनल मैच कार्ड :1-) बिग ई vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)2-) मंसूर vs अली (सिंगल्स मैच)3-) सैथ रॉलिंस vs ऐज (Hell in a Cell मैच)4-) बैकी लिंच vs साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)5-) जेवियर वुड्स vs फिन बैलर (King Of the Ring टूर्नामेंट फाइनल)6-) गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले (नो होल्ड्स बार्ड मैच)7-) रैंडी ऑर्टन और रिडल vs एजे स्टाइल्स और ओमोस (RAW टैग टीम चैंपियनशिप)8-) जेलिना वेगा vs डूड्रॉप (Queen Crown टूर्नामेंट फाइनल)9-) रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)WWE@WWEWho will become THE #KingoftheRing?@AustinCreedWins vs. @FinnBalor this Thursday at #WWECrownJewel.wwe.com/shows/wwe-crow…9:06 AM · Oct 19, 20211479228Who will become THE #KingoftheRing?@AustinCreedWins vs. @FinnBalor this Thursday at #WWECrownJewel.wwe.com/shows/wwe-crow…आपको बता दें कि WWE ने जिन 9 मैचों को Crown Jewel के लिए बुक किया है, उसमें 4 मैच मुख्य तौर पर चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। फैंस को WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, RAW टैग टीम चैंपियनशिप और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेंगे। इसके अलावा King of the Ring और Queen Crown टूर्नामेंट का फाइनल भी Crown Jewel में ही होगा।