WWE का अगला इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) रहने वाला है। Crown Jewel के लिए WWE ने कई जबरदस्त मैच तय किये हैं और इसी वजह से फैंस इवेंट के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। WWE ने अब तक पीपीवी के लिए 9 मैचों का ऐलान किया है। इसमें से 4 चैंपियनशिप मैच रहने वाले हैं और बाकी सिंगल्स मैच बुक किए गए हैं।WWE UK@WWEUKWWE Crown Jewel will be live at a Vue Cinema or Showcase Cinema near you! See @WWERomanReigns battle @BrockLesnar in an epic showdown, Thursday, October 21. Book your tickets now bit.ly/2WScdOH #WWECrownJewel #iconicevents #liveincinemas @vuecinemas6:50 AM · Oct 8, 202142366WWE Crown Jewel will be live at a Vue Cinema or Showcase Cinema near you! See @WWERomanReigns battle @BrockLesnar in an epic showdown, Thursday, October 21. Book your tickets now bit.ly/2WScdOH #WWECrownJewel #iconicevents #liveincinemas @vuecinemas https://t.co/ke6zL9VPdRमैच कार्ड को देखकर लग रहा है कि यह इवेंट यादगार साबित होगा। Crown Jewel पीपीवी के लिए हर एक फैन काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहा है। फैंस के मन में सवाल होगा कि इस इवेंट में होने वाले मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Crown Jewel 2021 में होने वाले सभी मैचों और उनके नतीजों के बारे में बात करने वाले हैं।- WWE Crown Jewel में ऐज vs सैथ रॉलिंस (Hell in a Cell मैच)WWE@WWEWho will walk out of HELL IN A CELL victorious as @EdgeRatedR battles @WWERollins in a deeply personal encounter at #WWECrownJewel?!8:36 AM · Oct 16, 202136889Who will walk out of HELL IN A CELL victorious as @EdgeRatedR battles @WWERollins in a deeply personal encounter at #WWECrownJewel?! https://t.co/nzYU8lLnPnऐज और सैथ रॉलिंस के बीच एक Hell in a Cell मैच देखने को मिलेगा। दोनों सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन काफी जबरदस्त रही है। दोनों के बीच पहला मैच SummerSlam में हुआ था और उस मैच में ऐज को जीत मिली थी। उनके बीच Super SmackDown में एक बार फिर मैच देखने को मिला था।इस मैच में सैथ रॉलिंस ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। अब उनके बीच तीसरा और संभावित रूप से अंतिम मैच देखने को मिलेगा। ऐज और सैथ रॉलिंस ने एक खतरनाक नियम चुना है। Hell in a Cell मैच में सुपरस्टार्स एक-दूसरे की बुरी हालत कर देते हैं। सैथ और ऐज भी मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगे।ऐज WWE में इस समय बेबीफेस के रूप में काम कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें स्टोरीलाइन के अंत में ताकतवर दिखाया जा सकता है। वो इस मैच में सैथ रॉलिंस से बदला लेकर एक बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं। इसी के साथ उनकी स्टोरीलाइन का अंत भी हो जाएगा।संभावित विजेता: ऐज