Drew McIntyre: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) में कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला। उम्मीद के मुताबिक दोनों सुपरस्टार्स के बीच शानदार मैच हुआ। मैकइंटायर इस मैच में अपना बदला लेने के मूड से उतरे थे। इन दोनों की राइवलरी को भी WWE ने जबरदस्त अंदाज में बिल्ड किया था। मैकइंटायर ने इस मैच में अपना पूरा अनुभव दिखाया और जीत हासिल कर ली।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate this match on a scale of 1-5. #WWECrownJewel #WWE637Rate this match on a scale of 1-5. #WWECrownJewel #WWE https://t.co/qrowtssAVRWWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर का धमाकेदार प्रदर्शनइस मैच की शुरूआत में ही दोनों ने एक-दूसरे पर अटैक करना शुरू कर दिया था। खासतौर पर क्रॉस ने मैकइंटायर के ऊपर अपने खास मूव्स लगाए। स्कार्लेट इस दौरान खुश होकर क्रॉस को जमकर चीयर कर रही थीं। हालांकि ड्रू ने भी अपना अनुभव दिखाया और वापसी की। उन्होंने क्रॉस को पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट किया।मैकइंटायर ने धीरे-धीरे अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था। ड्रू ने क्लेमोर मारने की कोशिश की लेकिन क्रॉस ने सुपलेक्स लगा दिया था। हालांकि ड्रू ने फिर से क्लेमोर लगाया लेकिन वो असफल रहे। स्कार्लेट की दखलअंदाजी की वजह से वो रूक गए। इसका फायदा क्रॉस ने उठाया और मैकइंटायर को क्रॉस हैमर लगा दिया।क्रॉस इसके बाद बाहर निकलने के लिए स्टील केज के टॉप पर पहुंच गए थे। मैकइंटायर ने ऊपर जाकर क्रॉस को सुपलेक्स लगा दिया था। मैकइंटायर इसके बाद बाहर निकलने वाले थे लेकिन स्कार्लेट ने उनके मुंह पर स्प्रे छिड़क दिया। ये जानलेवा स्प्रे था। ड्रू ने हार नहीं मानी और क्रॉस को फिर से एंकल लॉक लगा दिया।स्कार्लेट ने बाहर निकालने वाले दरवाजे में चाबी लगा दी। मैकइंटायर इसके बाद स्टील केज के टॉप पर पहुंच गए। स्कार्लेट ने दरवाजा क्रॉस के लिए खोल दिया लेकिन उनसे पहले मैकइंटायर बाहर निकल गए और मैच जीत लिया। स्कार्लेट ने दरवाजा खोलने में थोड़ी लापरवाही दिखाई और इसका फायदा ड्रू ने उठाया। ये मैच जबरदस्त रहा। स्कार्लेट ने क्रॉस की बहुत मदद की लेकिन वो उन्हें जीत नहीं दिला पाई। Extreme Rules 2022 में भी दोनों के बीच मुकाबला हुआ था। वहां मैकइंटायर को हार का सामना करना पड़ा था। अब उन्होंने अपना बदला ले लिया।WWE@WWE.@DMcIntyreWWE & @realKILLERkross are bringing the punishment inside the #SteelCage at #WWECrownJewel!@Lady_Scarlett13752160.@DMcIntyreWWE & @realKILLERkross are bringing the punishment inside the #SteelCage at #WWECrownJewel!@Lady_Scarlett13 https://t.co/eV842GU0R7WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।