Roman Reigns vs LA Knight: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) भी इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगे। उनका सामना एलए नाइट (LA Knight) से देखने को मिलेगा। दोनों अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आएंगे।रोमन रेंस के मैचों में अमूमन इंटरफेरेंस होती है। कुछ कारणों से लगता है कि इस मैच में किसी को दखल नहीं देना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच Crown Jewel 2023 में होने वाले चैंपियनशिप मैच में कोई इंटरफेरेंस नहीं होनी चाहिए।3- WWE Crown Jewel 2023 में Roman Reigns के मैच में कुछ अलग करके सभी को सरप्राइज देने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस के मैचों में दखल की फैंस को हमेशा उम्मीद रहती है। कोई उनके मैच में इंटरफेरेंस नहीं देखना चाहता लेकिन अब सभी को आदत हो गई है। ऐसे में फैंस को WWE सरप्राइज दे सकता है। WWE इस शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच क्लीन फिनिश प्लान कर सकता है।इसी के चलते संभावित तौर पर अंत में किसी भी तरह की इंटरफेरेंस नहीं होगी। इस चीज़ के बिना ही अगर मैच का नतीजा निकल जाता है, तो यह फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज रहेगा। कोई इस चीज़ की उम्मीद नहीं लगा रहा है और WWE कुछ अलग करके फैंस को चौंका सकता है।2- Roman Reigns के WWE में पिछले कुछ मैच एक जैसे साबित हुए हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस के ज्यादातर मैचों में लगातार इंटरफेरेंस देखने को मिलती है। 2023 में हुए लगभग सभी मैचों में उन्होंने चीटिंग की है। उनके मैचों में अमूमन सोलो सिकोआ या ब्लडलाइन के किसी सदस्य की इंटरफेरेंस होती आई है। इस चीज़ के द्वारा उनके मैचों के नतीजों पर फर्क पड़ता है और वो टाइटल रिटेन रखने में सफल रहते हैं।रोमन रेंस के मैच इसी कारण अब बोरिंग होते जा रहे हैं। इस बार WWE उनके एलए नाइट के खिलाफ मैच को अलग तरह से बुक करते हुए खास बना सकता है। अगर मैच में इंटरफेरेंस देखने को नहीं मिलेगी, तो यह ट्राइबल चीफ के पिछले कुछ मैचों के मुकाबले अलग रहेगा। इससे कुल मिलाकर WWE को ही फायदा होगा।1- Roman Reigns के मैच में दखल को WWE फैंस पसंद नहीं करते हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस एक टॉप हील हैं लेकिन उनके पास कई दिग्गजों को हराने के गुण हैं। इसी वजह से रोमन रेंस काफी जल्दी सिंगल्स स्टार के रूप में आगे बढ़ने में सफल हुए और अभी कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए। रोमन भले ही हील हैं लेकिन उनके फैंस की कमी नहीं है। लोग उन्हें काफी प्यार देते हैं और उनके मैचों में इंटरफेरेंस पसंद नहीं करते हैं।रोमन रेंस के मैच हील टर्न के बाद ज्यादा रोचक बनने लग गए हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद मैच में इंटरफेरेंस होना फैंस को पसंद नहीं आता है और इससे मजा किरकिरा हो जाता है। इस चीज़ का असर मैच की क्वालिटी पर भी पड़ता है। ऐसे में WWE को फैंस द्वारा मिल रही प्रतिक्रियाओं को ध्यान रखकर रोमन रेंस के एलए नाइट के खिलाफ मैच में इंटरफेरेंस बुक नहीं करनी चाहिए।