Roman Reigns: इस महीने की शुरुआत में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी और एलए नाइट (LA Knight) के साथ शुरू हुई उनकी स्टोरीलाइन ने फिर से WWE प्रोग्रामिंग में जान डाल दी है। WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में दोनों मेगास्टार का मुकाबला होने वाला है। अब इस महा-मुकाबले का नतीजा संभावित तौर पर लीक हो गया है।एलए नाइट के पूरे रेसलिंग करियर का यह साल सबसे बेहतरीन साबित हुआ है, जिस तरह उनकी WWE यूनिवर्स के बीच पॉपुलैरिटी बढ़ी है, वह निश्चित ही चौंकाने वाली है। कंपनी ने भी इसका फायदा उठाया और उन्हें मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ 4 नवंबर को सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel 2023 के लिए बुक किया है।यह अलग बात है कि एलए नाइट के जीतने की संभावना ना के बराबर बताई जा रही है। BetOnline ने एलए नाइट को +800 की दर से मैच जीतने का दावेदार बताया है। यह माना जा रहा है कि 96.8 प्रतिशत चांस है कि रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट में रिटेन करेंगे। View this post on Instagram Instagram Postयह कई रिपोर्ट्स में बताया जा चुका है कि रोमन रेंस WrestleMania 40 तक अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे। कोडी रोड्स या द रॉक में से कोई एक सुपरस्टार उन्हें शो ऑफ द शोज़ में चैलेंज कर सकता है।WWE Crown Jewel 2023 में दिग्गज John Cena के मैच का हुआ ऐलानदिग्गज जॉन सीना ने कुछ महीने पहले WWE में वापसी की थी। इसके बाद से वो लगभग सभी SmackDown के एपिसोड्स का हिस्सा रहे हैं। वो लगातार ब्लडलाइन के खिलाफ नज़र आ रहे हैं और इस बीच Crown Jewel 2023 के लिए उनके मैच का ऐलान भी कर दिया गया है। WWE ने ऐलान किया है कि Crown Jewel में सीना का सामना सोलो सिकोआ के खिलाफ होगा। इस हफ्ते SmackDown में सीना ने अपने मैच को लेकर बात भी की और इस बीच सोलो सिकोआ ने पीछे से आकर सीना पर अटैक करते हुए अपना दम दिखाया। अब देखना होगा कि सीना 5 साल बाद कोई सिंगल्स मैच जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं।